2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये कैसा फोटोशूट करा डाला सोनम कपूर ने, जिसे देख ​पापा अनिल है हैरान…

फोटोशूट के साथ विडियो भी हो रहा है वायरल...

3 min read
Google source verification
sonam kaoopr

sonam kaoopr

विरूष्का की शादी के बाद अब बॉलीवुड में शोर मचा हुआ है एक और एक्ट्रेस की शादी को लेकर। लेकिन इसी बीच उनकी कुछ तस्वीरों ने सोशल मीडिया में तहलाक मचा दिया है। हम बात कर रहे हैं अनिल कपूर की लाड़ली सोनम कपूर की।

जहां एक ओर उनकी शादी की चर्चाएं तेजी से हो रही है। वहीं अब एक मैगजीन के लिए उनके फोटोशूअ को भी चर्चा में ला दिया है। आपको बता दें कि सोनम ने ये फोटोशूट फेमस मैगजीन Elle के कवर पेज के लिए करवाया है।

इस फोटोशूट में वो जबरदस्त सेक्सी लुक में नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में सोनम ने फेमस डिजाइनर मालिनी बैनर्जी के तैयार किए हुए ड्रेस पहने हैं। तस्वीरों के साथ ही एक वीडियो भी शेयर किया गया है। इस विडियों में फोटोशूट के दौरान सोनम और उनके साथियों के साथ किए गए सुपर फन के कुछ सीन है।

वहीं इस विडियो में शूट के दौरान सोनम डांस करती हुए भी दिखाई दे रही हैं। इस फोटोशूट में सोनम ने काफी लाइट मेकअप किया हुआ है। जैसे लाइअ पिंक कलर की लिपस्टिक के साथ उसी कलर का आईशैडो का कॉम्बिनेशन काफी शूट कर रहा है उनपर।

साथ ही उनका हेयर स्टाइल भी उनके लुक को और भी ग्लैमरस बना रहे हैं। आपको बता दें कि सोनम ने बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा के साथ पेरिस में न्यू ईयर सेलिब्रेट किया था। वैसे पब्लिकली वो अभी भी अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं रहे है। सोनम ने कुछ टाइम पहले शादी को लेकर अपने विचार कुछ इस तरह व्यक्त किए थे।

उन्होंने कहा था कि शादी से दो लोगों ही नहीं बल्कि दो परिवारों के सदस्य और दोस्त एकसाथ एक छत के नीचे आते हैं। मुझे शादी की तैयारियां करना और दुल्हन के लिबाज में सजना बेहद पसंद है। शादी के लिए मेरे पेरैंट्स को मैं रोल मॉडल के तौर पर देखती हूं। वे मेरे लिए आइडल कपल हैं।