27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

असल डाकू से मिलेंगे ‘सोनचिड़िया’ के फिल्मी डाकू

'सोनचिड़िया' 1 मार्च 2019 को रिलीज होने के लिए तैयार है।

2 min read
Google source verification
sushant singh rajput Sonchiriya Trailer watch online

sushant singh rajput Sonchiriya Trailer watch online

फिल्म 'सोनचिड़िया' में क्रूर डाकुओं की भूमिका निभा रहे कलाकार जल्द ही चंबल के असली डाकुओं से मुलाकात करेंगे। फिल्म अपनी रिलीज से महज अब एक हफ्ते की दूरी पर है और ऐसे में मेकर्स फिल्म का पूरे जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं। फिल्म की झलक के साथ दर्शकों को लुभाने के बाद, 'सोनचिड़िया' की टीम रिलीज से पहले असली डाकू से मिलने चंबल जाएगी। जिसके लिए सुशांत सिंह राजपूत, भूमि पेडनेकर, रणवीर शौरी और अभिषेक चौबे असली डकैतों से मिलने के लिए जल्द ही चंबल रवाना होंगे।

वास्तविक जीवन की कहानी से प्रेरित और वास्तविक स्थानों पर फिल्माई गई, सोनचिड़िया ने दर्शकों को में और ज्यादा दिलचस्पी पैदा की है । मध्यप्रदेश के घाटियों में फिल्माई गयी, 'सोनचिड़िया' में शानदार कलाकरों की टोली के साथ एक दिलचस्प कहानी दर्शकों के सामने पेश किए जाने की उम्मीद है। मुख्य भूमिका में सुशांत सिंह राजपूत, भूमि पेडनेकर, मनोज वाजपेयी और आशुतोष राणा अभिनीत, सोनचिड़िया डाकू के युग पर आधारित में एक देहाती और कट्टर कहानी प्रस्तुत की जाएगी।

हाल ही में ग्वालियर की एक गैर-सरकारी संस्था ने फिल्म को कानूनी नोटिस भेजा है जिस वजह से फिल्म कानूनी पचड़ों में आ गयी है। 'सोनचिड़िया' आगामी महीने में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। आरएसवीपी की 'सोनचिड़िया' 1 मार्च 2019 को रिलीज होने के लिए तैयार है।