सोनू निगम ( Sonu Nigam ) ने कहा कि वह पहले ही अपने बेटे को भारत से बाहर शिफ्ट कर चुके हैं। अब वह दुबई में रहता है। सिंगर के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उनको आड़े हाथों लिया है। यूजर्स उन्हें अपना वो बयान याद दिला रहे हैं जिसमें उन्होंने भारत में अजान की आवाज पर सवाल उठाए थे। लोगों ने तंज कसते हुए कहा कि अब दुबई में उन्हें अजान की आवाज सुनाई नहीं देगी।
मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर्स में शुमार सोनू निगम ( Sonu Nigam ) ने अपने बेटे के भविष्य को लेकर बात की है। सोनू का कहना है कि वह अपने बेटे नीवान निगम (Nevaan Nigam) को भारत में सिंगर नहीं बनाना चाहते हैं। सिंगर ने बताया कि उनका बेटा मल्टीटैलेंटेड है और वह अपना रास्ता खुद बनाएगा। हालांकि सोनू के इस बयान से फैंस नाराज हो गए हैं। उन्होंने सिंगर पर तंज कसते हुए कहा है कि चाहें तो वे भी दुबई शिफ्ट हो जाएं। साथ ही सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें अपने अजान की आवाज से परेशानी वाला बयान भी याद दिलाया और तंज कसते हुए कहा कि आपको दुबई में अब अजानक की आवाज परेशान नहीं करेगी।
'बॉलीवुड संगीत जगत में दो माफिया हैं'
बता दें कि सोनू ने टाइम्स नाउ से बातचीत में कहा कि वह कम से कम भारत में तो अपने बेटे को सिंगर नहीं बनाना चाहते हैं। हालांकि इसके पीछे की वजह के बारे में सोनू नहीं बोले। बता दें कि पिछले दिनों लॉकडाउन के दौरान सोनू ने एक्टर्स की आत्महत्याओं की खबरों पर कहा था कि सिंगिंग वर्ल्ड से भी ऐसे ही खबरें आ सकती हैं अगर यहां पर सुधार नहीं हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि बॉलीवुड संगीत जगत में दो माफिया हैं जो हर चीज का फैसला करते हैं। अपने पसंदीदा, जानकार सिंगर्स से ही गवाते हैं। ऐसे में उन सिंगर्स को मौका नहीं मिल पाता जो प्रतिभाशाली तो हैं, लेकिन उनकी इन लोगों में जान-पहचान नहीं है। सोनू के इस बयान पर टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोसला कुमार ने उन्हें वीडियो मैसेज में जवाब भी दिया था।
भारत से बाहर शिफ्ट कर चुके बेटे को
सोनू ने आगे बताया कि वह पहले ही अपने बेटे को भारत से बाहर शिफ्ट कर चुके हैं। अब वह दुबई में रहता है। वहीं पर सोनू ने हाल ही में खुद का घर भी बनवाया है। सोनू कहते हैं कि उनका बेटा पैदायशी सिंगर है और उसके अन्य टैलेंट भी हैं जिनमें गेमिंग शामिल है। बकौल सोनू नीवान संयुक्त अरब अमीरात के टॉप गेमर्स में से एक है। वह Fortnite खेलने में नंबर 2 है।
I am glad #sonunigam moved to a country where he can't hear azaan. He was greatly troubled by the sound of azaan in India, and asked for its ban on speaker. #dubailife
— Faisal (@enviroguy4) November 15, 2020
After earning fame & fortune from #India...creating unnecessary controversy about morning #azaan #sonunigam feels targeted in his own country & doesn’t want his son to become a singer in #Bharat hmmm...Remind me #naseeruddinshah or #aamirkhan are traitors??
— Flight to freedom ♌️ (@LowLifeHunter09) November 16, 2020
लोगों ने याद दिलाया अजान वाला बयान
सोनू के बयान पर सोशल मीडिया पर लोगों ने उन पर तंज कसते हुए खरी-खरी सुनाई। एक यूजर ने लिखा,'मैं खुश हूं कि सोनू निगम एक ऐसे देश में चले गए हैं जहां वह अजान की आवाज नहीं सुन पाएंगे। भारत में उन्हें अजानकी आवाज से पेरशानी थी और स्पीकर पर बैन की बात कही थी।' एक अन्य यूजर ने लिखा,' भारत में नाम और शौहरत कमाने... अजान को लेकर विवाद खड़ा करने के बाद सोनू को खुद के देश में निशाना बनाए जाने जैसा महसूस हो रहा है और वह अपने बेटे को भारत में सिंगर नहीं बनाना चाहते... इससे मुझे याद आता है कि नसीरुद्दीन शाह और आमिर खान क्या देशद्रोही हैं?
लम्बे समय से दूर हैं बॉलीवुड संगीत से
सोनू पिछले कुछ वर्षों से बॉलीवुड संगीत जगत में सक्रिय नहीं हैं। उन्होंने इस दौरान बेहद कम गाने गाए हैं। एक वीडियो में सोनू ने कहा था कि अब उन्हें नहीं लगता कि संगीत का वैसा माहौल पहले जैसा रह गया है। अब वे कुछ अलग करना चाहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक भक्ति गीत रिलीज किया है।