30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोनू निगम ने पाकिस्तान को लेकर कही ऐसी बात, हो सकता है बवाल!

सोनू निगम ने कहा, 'हम एक बम क्या डालते हैं, सोशल मीडिया में लोग कहते हैं हम जीत गए। तमीजदार बनिए।

2 min read
Google source verification
Sonu nigam

Sonu nigam

बॉलीवुड के फेमस सिंगर सोनू निगम ने पुलवामा आतंकी हमले, एयर स्ट्राइक और विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी को लेकर एक बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि वह बार-बार सही कहेंगे कि वह किसी भी हालत में युद्ध के पक्ष में नहीं हैं। साथ ही उन्होंने देश के लोगों से अपील की है कि वह समझदारी से काम लें और पाकिस्तानियों को न चिढ़ाएं। साथ ही उन्होंने कहा है कि किसी की मौत पर पटाखे ना बजाएं।

देश में चल रही मौजूदा स्थिति को लेकर सोनू निगम ने कहा, 'देश में बहुत ही क्रिटिकल समय चल रहा है। मैं कभी भी युद्ध के फेवर में नहीं रहा हूं और आगे भी नहीं रहूंगा, भले इस बात के लिए मुझे कोई भी कुछ भी कहे, लेकिन अब अगर युद्ध की बात हो रही है तो देश के साथ हूं। जो भी देश करेगा उसके साथ तो हमेशा रहना है। इस समय मैं लोगों से अपील करता हूं कि हर मामले में लोग पटाखे न बजाया करें। सोशल मीडिया में पाकिस्तानियों को न चिढाएं, अगर आप उनको चिढ़ाएंगे तो वह चिढ़कर फिर कुछ कहेंगे, इसका कोई अंत नहीं होगा।'

साथ ही उन्होंने कहा, 'हम एक बम क्या डालते हैं, सोशल मीडिया में लोग कहते हैं हम जीत गए। तमीजदार बनिए। हमें और भी समझदार होने की जरूरत है। कोई बदला भी लेना है तो समझदारी से लेना है। किसी की मौत का जश्न कैसे मना सकते हैं, फिर मौत चाहे यहां की हो या वहां (पाकिस्तान) के लोगों की। वह (आतंकवादी) गुमराह कर दिए गए लोग हैं, इसलिए किसी के मरने पर पटाखे कैसे बजा सकते हैं आप? उन्होंने पायलट अभिनंदन की रिहाई पर कहा,'यह बहुत अच्छी बात है। ऐसे मामलों में दोनों देशों को इसी तरह से पेश आना चाहिए और इन मामलों में समझदारी से निर्णय लेना चाहिए।'