7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sonu Sood ने किया देश का नाम रोशन, थाईलैंड में मिली बड़ी उपाधि

Sonu Sood Instagram: एक्टर सोनू सूद ने एक बार फिर देश की जनता को खुश कर दिया है। उन्होंने पोस्ट में बड़ी जानकारी शेयर की है।

2 min read
Google source verification
Sonu Sood Brand Ambassador tourism of Thailand

Sonu Sood Brand Ambassador tourism of Thailand

Sonu Sood Brand Ambassador Tourism of Thailand: कोरोना के बाद सोनू सूद गरीबों के मसीहा माने जाते हैं, पर इस बार जो हुआ है उससे वह खुद भी बेहद खुश नजर आ रहे हैं। सोनू सूद ने जैसे ही अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया। उनके फैंस उन्हें बधाई देने लगे। पूरे सोशल मीडिया पर शुभकामनाओं का तांता लग गया। सोनू सूद ने पोस्ट शेयर कर बताया कि वह थाईलैंड के टूरिज्म के ब्रांड एंबेसडर बन गए हैं। थाईलैंड के मिनिस्ट्री ऑफ टूरिज्म द्वारा उन्हें ‘हॉनरी टूरिज्म एडवाइजर’ के रूप में नियुक्त किया गया है। सोनू सूद ने एक बड़ा सा नोट भी लिखा। पूरे इंटरनेट पर सोनू सूद वाहवाही लूट रहे हैं। उन्होंने इसके लिए अपने फैंस का धन्यवाद भी किया है।

सोनू सूद बने थाइलैंड के ब्रांड एंबेसडर (Sonu Sood Brand Ambassador of Thailand)

सोनू सूद अक्सर देश की सेवा करते दिखाई देते हैं। उनसे मददगार इंस्टाग्राम से लेकर ट्विटर तक मदद मांगता है और वह करते भी है। अब ऐसे में सोनू सूद ने बड़ी उपाधि हासिल की है। सोनू सूद ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, "थाईलैंड के पर्यटन के लिए ब्रांड एंबेसडर और सलाहकार के रूप में नियुक्त होने पर सम्मानित और विनम्र महसूस कर रहा हूं। मेरी पहली अंतरराष्ट्रीय यात्रा मेरे परिवार के साथ इस खूबसूरत देश में थी और अपनी नई भूमिका में मैं देश के आश्चर्यजनक परिदृश्य और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को सलाह देने और बढ़ावा देने के लिए उत्साहित हूं।"

यह भी पढ़ें : हार्दिक से तलाक के 3 महीने बाद नताशा ने अपने व्यवहार को लेकर किया पोस्ट, बोलीं- भगवान का डर…

सोनू सूद ने किया फैंस का शुक्रिया अदा (Sonu Sood Instagram)

सोनू सूद को थाईलैंड के पर्यटन का ब्रांड एंबेसडर बनाने के बाद उन्हें एक सर्टिफिकेट भी मिला है। अब थाईलैंड सरकार ने उन्हें एक नई जिम्मेदारी सौंप दी है, जिसके तहत वह भारत से थाईलैंड आने वाले टूरिस्ट्स के लिए एक पुल का काम करेंगे। थाईलैंड के मिनिस्ट्री ऑफ टूरिज्म की यह पहल भारतीय पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए है और वह जानते हैं कि सोनू सूद की जनता के दिल में एक खास छवि है, जो इस काम में मददगार साबित होगी।