24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनाव आयोग ने Sonu Sood को चुना पंजाब का स्टेट आइकॉन

सोनू सूद ( Sonu Sood ) ने लॉकडाउन के दौरान हजारों लोगों की मदद की थी। वह लगातार दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों ( Migrant Workers ) की मदद कर रहे थे ताकि वे अपने घरों तक पहुंच सकें। साथ ही सोनू ने मजदूरों के अलावा कई अन्य लोगों को फेस शील्ड, खाना, मोबाइल फोन और अन्य चीजों से मदद की।

2 min read
Google source verification
चुनाव आयोग ने Sonu Sood को चुना पंजाब का स्टेट आइकॉन

चुनाव आयोग ने Sonu Sood को चुना पंजाब का स्टेट आइकॉन

नई दिल्ली। अभिनेता सोनू सूद ( Sonu Sood ) को भारतीय चुनाव आयोग ने पंजाब राज्य का स्टेट आइकॉन ( Punjab State Icon ) चुना है। सोनू ने इस सम्मान पर खुशी जाहिर की और कहा कि वह इससे सम्मानित महसूस कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : तनुश्री दत्ता बॉलीवुड में वापसी की कर रहीं तैयारी, घटाया 15 किलो वजन, फिल्मों की लगी लाइन

लॉकडाउन में की थी प्रवासी मजदूरों की मदद

सोनू ने लॉकडाउन के दौरान हजारों लोगों की मदद की थी। वह लगातार दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों ( Migrant Workers ) की मदद कर रहे थे ताकि वे अपने घरों तक पहुंच सकें। साथ ही सोनू ने मजदूरों के अलावा कई अन्य लोगों को फेस शील्ड, खाना, मोबाइल फोन और अन्य चीजों से मदद की।

दिसंबर में रिलीज होगी सोनू की आत्मकथा

कुछ दिनों पहले सोनू ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर घोषणा की थी कि वह अपनी आत्मकथा प्रकाशित करने जा रहे हैं, जिसका नाम 'मैं मसीहा नहीं हूं' है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी आत्मकथा का कवर पेज भी शेयर किया था। बता दें कि उनकी आत्मकथा को मीरा अय्यर ने लिखा है। इसकी भाषा ऐसी होगी जिससे पढ़ने वाले को लगेगा कि सोनू खुद बात कर रहे हैं। यह किताब फैंस के लिए दिसंबर में उपलब्ध होगी। हिन्दी और अंग्रेजी में प्रकाशित होने वाली इस किताब में सोनू की जिंदगी के अनुभवों के साथ प्रवासी श्रमिकों का भी विस्तार से जिक्र होगा।

यह भी पढ़ें : 14 की उम्र में ऐसी लगती थी हेमा मालिनी, फिल्मों में आने से पहले की फोटो हुई वायरल

आत्मकथा में प्रवासियों की व्यथा

गौरतलब है कि अपनी आत्मकथा की घोषणा सोनू ने कुछ माह पहले ही कर दी थी। उस समय बताया गया था कि सोनू की आत्मकथा में प्रवासियों को उनके घर पहुंचाने से जुड़े अनुभव, इस दौरान सीखी जिंदगी की सीख और लॉकडाउन के दर्द को शामिल किया जाएगा।