नई दिल्ली। कोरोनावायरस ( Coronavirus ) के दौरान एक्टर सोनू सूद ( Sonu Sood ) प्रवासी मजदूरों और गरीबों की मदद कर उनकी मसीहा बन गए। महीनों बाद भी अभिनेता लोगों की मदद करते हुए नज़र आ रहे हैं। वहीं एक बार फिर से सोनू सूद ने जरूरतमंदों की मदद कर लोगों का दिल जीत लिया। चमोली में आई आपदा के कारण 4 बच्चियां अपने पिता से बिछड़ गई थीं। ऐसे में अभिनेता ने उन बच्चियों की मदद करने का फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें- उन्नाव कांड: नाबालिग लड़कियों के शव मिलने पर भड़की स्वरा भास्कर, बोलीं 'यूपी में होना चाहिए राष्ट्र्पति शासन'
मेरे निवेदन पर मेरे दोस्त , मेरे भाई @SonuSood ने उत्तराखंड आपदा में मारे गए स्वर्गीय आलम पुण्डीर की अनाथ 4 बेटियों को पाँच साल तक पढ़ाने की पूरी जिम्मेदारी उठायी।आभार मेरे भाई pic.twitter.com/WGd4ROG35c
— Umesh Kumar (@Umeshnni) February 18, 2021
दरअसल, उत्तराखंड के चमोली जिले में भीषण बाढ़ ने कई घर तबाह कर दिए। इस हादसे में कई परिवारों के सदस्य आज भी गायब हैं। ऐसे में जिले में रहने वाले परिवार की चार बच्चियों के पिता की इस हादसे में जान चली गई। बच्चियों के पिता आलम सिंह जल विद्युत परियोजना से जुड़ी ऋत्विक कंपनी में एक इलेक्ट्रीशियन के पद पर काम करते थे। हादसे के 8 दिन बाद उनका शव मिला। जो कि मलबे के नीचे दबा हुआ था। वहीं पूरा परिवार का खर्च वह अकेले ही उठाते थे। ऐसे में सोनू ने उन चार बच्चियों को गोद लेने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ें- बाइक चलाना Vivek Oberoi को पड़ा महंगा, हेलमेट और मास्क ना पहने पर मुंबई पुलिस ने कटा चालान
यह परिवार अब हमारा है भाई । https://t.co/PIumFwdCDJ
— sonu sood (@SonuSood) February 19, 2021
सोनू सूद ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि 'यह परिवार अब हमारा है।' अभिनेता का यह अंदाज देख एक बार फिर से लोगों की आंखे नम हो गई हैं। कमेंट कर उनके फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रह हैं। आपको बता दें बच्चियों के साथ उनकी माता भी हैं। सोनू सूद ने बच्चियों की पढ़ाई और देखरेख की सारी जिम्मेदारी खुद पर ली है।