
Sonu Sood Deep Fake Video: बॉलीवुड से लेकर क्रिकेटर तक कई सितारे डीप फेक का शिकार हुए हैं। जिनमें एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना से लेकर काजोल, आलिया, सचिन तेंदुलकर से लेकर कई और लोग रहे हैं। बीते दिन एक्टर सोनू सूद भी डीप फेक का शिकार हुए हैं। इसकी जानकारी खुद एक्टर ने X (पहले ट्विटर) पर अपना वीडियो शेयर करते हुए जानकारी दी है। उनके इस वीडियो में वीडियो कॉल पर बात करते हुए सोनू सूद जैसा डीप फेक शख्स दिख रहा है। वो एक परिवार को मदद करने का झांसा दिया जा रहा है। सोनू सूद ने इस वीडियो को शेयर करते हुए बताया कि इस झांसे में ना आएं और सावधान रहें इस तरह पैसे ऐंठने की कोशिश हो रही है।
सोनू सूद ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “मेरी फिल्म फतेह डीप फेक और फर्जी लोग ऐप्स से जुड़ी असली कहानी पर बेस्ड है। ये एक नई घटना है, जहां किसी ने खुद को सोनू सूद बताकर वीडियो कॉल के जरिए एक अनजान परिवार से पैसे ऐंठने की कोशिश की। कई बेगुनाह लोग इस जाल में फंस जाते हैं। मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि अगर आपको ऐसी फोन कॉल आए तो सावधान आएं।”
Published on:
19 Jan 2024 09:42 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
