फैन अपने खून से बनाकर दी Sonu Sood की पेंटिंग, तो एक्टर बोले - 'इससे अच्छा तो...'
Published: Sep 10, 2022 11:08:20 am
हाल में सोनू सूद (Sonu Sood) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके एक फैन ने उनको अपने खून से पेंटिंग बना कर दी है, जिसको लेकर एक्टर ने बड़ी बात कही है।


फैन अपने खून से बनाकर दी Sonu Sood की पेंटिंग
इंडस्ट्री के दरियादिल एक्टर कहे जाने वाले सोनू सूद (Sonu Sood) कोरोना महामारी के समय में लोगों के लिए मसीहा बने थे। उन्होंने लाखों लोगों को घर भेजा था, जो काफी समय से अपने घर नहीं जा पा रहे थे। ऐसे में सोनू लोगों के लिए भगवान बन गए। उन्होंने कोरोना महामारी के बाद भी लोगों की खूब जमकर मदद की। किसी को घर की जरूरती थी, तो उसको छत दी। किसी को किताबों की जरूरत थी, तो उनको किताबें मुहैया कराई। लोग उनको ट्विटर पर टैग कर उनसे मदद की गुहार लगाते हैं, जो देखते ही देखते हल भी हो जाती है। ऐसे में लोग उनके लिए कई तरह के तोफे लाते हैं, जिसकी फोटो-वीडियो एक्टर शेयर करते हैं।