27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sonu Sood Luxurious Apartment: गरीबों के मसीहा बने सोनू सूद का मुंबई में आलीशान घर, देखें तस्वीरें

-Coronavirus: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ( Bollywood Actor Sonu Sood ) कोरोना संकट और लॉकडाउन ( Lockdown ) में प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं।-अलग-अलग राज्यों के बड़ी संख्या में फंसे मजदूरों ( Migrant Labourers ) को घर पहुंचाने के लिए सोनू सूद ( Sonu Sood ) ने बसों का इंतजाम किया। सोनू सूद अब तक हजारों प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचा चुके हैं।-आज हम आपकों गरीबों के मसीहा बने सोनू सूद के मुंबई स्थित 4 BHK अपार्टमेंट ( Sonu Sood luxurious Apartment ) के बारे में बता रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Sonu Sood House: Take a look at Sonu Sood's luxurious Apartment in Mum

Sonu Sood Luxurious Apartment: गरीबों के मसीहा बने सोनू सूद का मुंबई में आलीशान घर, देखें तस्वीरें

coronavirus बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ( Bollywood Actor Sonu Sood ) कोरोना संकट और लॉकडाउन ( Lockdown ) में प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। अलग-अलग राज्यों के बड़ी संख्या में फंसे मजदूरों ( Migrant Labourers ) को घर पहुंचाने के लिए सोनू सूद ( Sonu Sood ) ने बसों का इंतजाम किया। सोनू सूद अब तक हजारों प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचा चुके हैं।

यही वजह है कि आज सोनू सूद हर किसी के चहेते बने हुए हैं। सोनू सूद ने अपनी जिंदगी को लेकर कई खुलासे किए हैं। मुंबई में लोकल ट्रेन में सफर करना और प्रवासी होने का दर्द, उनके बारे में काफी कुछ बता देता हैं। सोनू के चाहने वालों की तादाद लाखों में बढ़ी है। आज हम आपकों गरीबों के मसीहा बने सोनू सूद के मुंबई स्थित 4 BHK अपार्टमेंट ( Sonu Sood luxurious Apartment ) के बारे में बता रहे हैं।

Farah Khan की मदद से Sonu Sood ने गरीब महिलाओं की मदद भी की शुरू, घर भेजने के अलावा अब दूसरे नेक काम की ओर बढ़े

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनू सूद का आलीशान मकान अंधेरी में स्थिति है। उनके 4 BHK अपार्टमेंट का क्षेत्रफल 2600 स्कवॉयर फीट है। सोनू सूद अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहते हैं।

उनके मकान में खूबसूरत इंटीरियर डिजायन और कलाकृतियां दिखती है। लॉकडाउन में भी सोनू सूद अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रख रहे हैं। उन्हें घर पर ही पसीना बहाते देखा गया।

वास्तुशास्त्र में यकीन रखने वाले सोनू सूद का मकान वास्तु के अनुसार तैयार किया गया है। जानकारी के मुताबिक, उनके घर को जुबीन जैनुद्दीन और कृपा जुबीन ने डिजायन किया है।

सोनू सूद का धार्मिक प्रतीकों से भी काफी लगाव रखते हैं। उनके घर में भगवान बुद्ध समेत कई प्रकार की मूर्तियां देखने को मिल जाएंगी। उनके घर में पिता की तस्वीरें देखी जा सकती हैं।

बता दें कि जिस मुंबई में आज उनका आलीशान मकान है, उसे उन्होंने अपनी मेहनत और लगन बनाया है। एक समय था जब सोनू सूद एक कमरे के मकान में 4 पार्टनर्स के साथ रहते थे।