
सोनू सूद ने प्रवासियों के लिए जारी किया हैल्पलाइन और व्हाट्सएप नंबर, राज्यपाल ने की तारीफ
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। सोनू सूद अपनी टीम की मदद से प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचने में सहायता कर रहे हैं। वह सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क करने वालों को बकायदा रिप्लाई कर रहे हैं। अब उन्होंने ट्विटर पर हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। जिसकी मदद से मजदूर उनसे कॉन्टैक्ट कर पाएंगे।
सोनू सूद ने ट्विटर पर लिखा, 'नमस्कार! मैं आपका दोस्त सोनू सूद बोल रहा हूं। मेरे प्यारे श्रमिक भाइयों और बहनों। अगर आप मुंबई में हैं और अपने घर जाना चाहते हैं तो कृपया इस नंबर पर कॉल करें -18001213711 या अपना और पता वॉट्सएप करें। नंबर है- 9321472118। साथ ही यह भी बताएं कि आप कितने लोग हैं और अभी कहां पर हैं और आपको कहां जाना है। मैं और मेरी टीम जो भी मदद कर पाएंगे हम जरूर करेंगे। हमारी टीम जल्द ही आपसे संपर्क करेगी।' इस पोस्ट को शेयर करते हुए सोनू सूद ने लिखा, चलो घर छोड़ आऊं।
सोनू सूद ने हाल ही में कहा था,'यह मेरा कर्तव्य है कि मैं प्रवासी मजदूरों की मदद करूं, जो हमारे देश के दिल की धड़कन हैं। हम देख रहे हैं कि कैसे मजदूर अपने परिवार और बच्चों को लेकर पैदल ही घर के लिए निकल रहे हैं। हम एसी में बैठकर सिर्फ ट्वीट नहीं कर सकते। हमें उनकी मदद करनी होगी। मैं सुबह से लेकर शाम तक इनकी मदद के लिए काम कर रहा हूं। मुझे उनकी मदद करके जो संतुष्टि मिलती है उसे मैं शब्दों से बयां नहीं कर सकता।'
महाराष्ट्र के राज्यपाल ने की सोनू सूद की तारीफ
लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद सहयोग कर रहे हैं। सोनू अब तक 12 हजार से ज्यादा प्रवाासियों की मदद कर चुके हैं। अब प्रवासी मजदूरों की मदद कर रहे सोनू की महाराष्ट्र के राज्यपाल ने सराहना की है। बुधवार को राजभवन ने अपने ट्वीट में लिखा,'राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने अभिनेता, फिल्मस्टार सोनू सूद को फोन किया और विभिन्न राज्यों से प्रवासी लोगों को उनके गृह राज्यों में सुरक्षित परिवहन की सुविधा के लिए समर्पित उनके कार्य के लिए बधाई दी।' गौरतलब है कि सोनू ने एक हैल्पलाइन और व्हाट्सऐप नंबर भी जारी किया है। इस पर श्रमिक अपने घर लौटने की गुहार लगा सकते हैं।
राज्यपाल की प्रशंसा पर सोनू ने जवाब दिया,'बहुत धन्यवाद, सर। आपके शब्दों से मुझे और मेहनत करने की प्रेरणा मिली है। प्रवासी भाई—बहनों की मदद तब तक की जाएगी जब तक कि हम उन्हें उनके परिवारों से ना मिला दें।'
Published on:
27 May 2020 09:28 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
