scriptsonu sood started free coaching for ias students know how to apply | सोनू सूद ने की IAS के छात्रों के लिए फ्री कोचिंग की घोषणा, ऐसे कर सकते हैं आप भी अप्लाई | Patrika News

सोनू सूद ने की IAS के छात्रों के लिए फ्री कोचिंग की घोषणा, ऐसे कर सकते हैं आप भी अप्लाई

locationनई दिल्लीPublished: Sep 13, 2022 11:51:29 am

Submitted by:

Shweta Bajpai

कुछ एक्टर ऐसे होते हैं जो फिल्मों से ज्यादा निजी कारणों के चलते चर्चा में रहते हैं। इनमे से एक हैं सोनू सूद। सोनू सोद को लोग मसीहा भी बोलते हैं। इन्होंने कोरोना काल में बिना डरे लोगों की जमकर मदद की थी, जिसके चलते इन्हें ये टैग मिला था। कोरोना कान भले खत्म हो गया हो, लेकिन इनका मदद करने का सिलसिला अभी भी चालू है। अब इस बार एक्टर आइएएस की तैयारी करना चाह रहे छात्रों के लिए सौगात लेकर आए हैं।

sonu sood started free coaching for ias students know how to apply
sonu sood started free coaching for ias students know how to apply
सोनू सूद छात्रों के लिए एक नई शुरुआत करने जा रहे हैं जो छात्र आईएएस की तैयारी करना चाहते हैं उन सभी को फ्री में कोचिंग स्कॉलरशिप देने की उन्होंने घोषणा की है। बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों के सुपरस्टार सोनू सूद सब के दिलों पर राज करते हैं। गरीब लोगों के मसीहा बने सोनू सूद अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं। उन्होंने लॉकडाउन के समय में लोगों की बहुत मदद की थी। एक बार उन्के हाथ मदद को आगे बढ़े हैं। इस बार वो आइएएस की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए सौगात लेकर आए हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.