
आमला पॉल ने सिंगर संग रचाई शादी
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर साउथ एक्ट्रेस आमला पॉल ( Amala Paul ) की शादी की तस्वीरें जोरों से वायरल हो रही हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि आमला ने बॉलीवुड सिंगर भावेंन्द्र सिंह ( Bhavninder Singh )से शादी कर ली है। ऐसा बताया जा रहा है कि दोनों काफी समय से लिव इन में रह रहे थे। खबरों की माने तो दोनों ने प्राइवेट गुपचुप ढंग से सगाई के साथ शादी भी है। इस बात पर अभी तक आमला का कोई रिएक्शन नहीं आया है। इंटरनेट पर आमला और भवेंद्र की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।
सिंगर भवेंन्द्र सिंह ने अपनी शादी की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। जिसके कुछ समय बाद उन्होंने तुरंत उन तस्वीरों को सोशल मीडिया से डिलीट कर दिया। सामने आई तस्वीरों में आमला बड़े ही रोमांटिक अंदाज में दिखाई दे रही हैं।
वहीं अगर आप दूसरी फोटो में देखें तो भवेंद्र आमला की मांग में सिंदूर भरते नज़र आ रहे हैं।
एक फोटो में तो कपल Kiss करते हुए नज़र आ रहे हैं।
बता दें 3 साल पहले एक्ट्रेस आमला निर्देशक विजय संग शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। लेकिन इन दोनों की शादी ज्यादा समय तक टिक नहीं पाई। 2017 में दोनों ने तलाक ले लिया और एक-दूसरे से अलग हो गए। वहीं सोशल मीडिया पर सामने आई आमला की इन तस्वीरों ने हड़कप मचा दिया है। लोग जानना चाहते हैं कि सच में आमला और देवेन्द्र शादी के बंधन में बंध गए हैं।
Published on:
22 Mar 2020 10:27 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
