30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साउथ एक्ट्रेस ‘आमला पॉल’ ने बॉयफ्रेंड भावेंन्द्र संग की शादी, सोशल मीडिया से तस्वीरों को किया डिलीट

साउथ एक्ट्रेस आमला पॉल ( Amala Paul ) ने बॉलीवुड सिंगर भावेंन्द्र सिंह ( Bhavninder Singh ) रचाई शादी पति भावेंन्द्र सिंह ( Bhavninder Singh ) सोशल मीडिया पर तस्वीरों को किया शेयर इंस्टाग्राम अकाउंट को किया प्राइवेट

2 min read
Google source verification
आमला पॉल ने सिंगर संग रचाई शादी

आमला पॉल ने सिंगर संग रचाई शादी

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर साउथ एक्ट्रेस आमला पॉल ( Amala Paul ) की शादी की तस्वीरें जोरों से वायरल हो रही हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि आमला ने बॉलीवुड सिंगर भावेंन्द्र सिंह ( Bhavninder Singh )से शादी कर ली है। ऐसा बताया जा रहा है कि दोनों काफी समय से लिव इन में रह रहे थे। खबरों की माने तो दोनों ने प्राइवेट गुपचुप ढंग से सगाई के साथ शादी भी है। इस बात पर अभी तक आमला का कोई रिएक्शन नहीं आया है। इंटरनेट पर आमला और भवेंद्र की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।

सिंगर भवेंन्द्र सिंह ने अपनी शादी की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। जिसके कुछ समय बाद उन्होंने तुरंत उन तस्वीरों को सोशल मीडिया से डिलीट कर दिया। सामने आई तस्वीरों में आमला बड़े ही रोमांटिक अंदाज में दिखाई दे रही हैं।

वहीं अगर आप दूसरी फोटो में देखें तो भवेंद्र आमला की मांग में सिंदूर भरते नज़र आ रहे हैं।

एक फोटो में तो कपल Kiss करते हुए नज़र आ रहे हैं।

बता दें 3 साल पहले एक्ट्रेस आमला निर्देशक विजय संग शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। लेकिन इन दोनों की शादी ज्यादा समय तक टिक नहीं पाई। 2017 में दोनों ने तलाक ले लिया और एक-दूसरे से अलग हो गए। वहीं सोशल मीडिया पर सामने आई आमला की इन तस्वीरों ने हड़कप मचा दिया है। लोग जानना चाहते हैं कि सच में आमला और देवेन्द्र शादी के बंधन में बंध गए हैं।