28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेलुगु सुपरस्टार चिरंजीवी ने शुरू किया फ्री कोरोना वैक्सीन अभियान

साउथ के पॉपुलर स्टार चिंरजीवी ने सिने वर्कर्स और पत्रकारों के लिए फ्री कोरोना वैक्सीन लगवाने का ऐलान किया है। एक माह तक चलने वाले इस अभियान की शुरुआत गुरुवार से हो गई है।

2 min read
Google source verification
chiranjeevi.png

मुंबई। साउथ के सुपरस्टार चिंरजीवी कोरोना काल में बेहद सक्रिय रहे हैं। पिछले साल भी इस संकट के दौरान अभिनेता ने लोगों की बढ़चढ़कर मदद की थी। इस बार भी एक्टर पीछे रहना नहीं चाहते हैं। उन्होंने ऐलान किया है कि हैदराबाद के सिने वर्कर्स और पत्रकारों को फ्री में कोरोना वैक्सीन लगवाएंगे।

सिने वर्कर्स और पत्रकारों को फ्री वैक्सीन
अपने सोशल मीडिया पर इस बात की घोशणा करते हुए चिरंजीवी ने कहा कि आओ हम सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करें। वैक्सीन लगवाएं, मास्क पहनें और सेफ रहें।’ बता दें कि सिने वर्कर्स और पत्रकारों को फ्री वैक्सीन लगवाने का ये अभियान अपोलो 24/7 और कोरोना क्राइसिस चैरिटी एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित होगा। एक्टर ने अपने सोशल मीडिया मैसेज में अपील की है कि वैक्सीन लगवाने के इच्छुक कलाकार और पत्रकार अपना रजिस्ट्रेशन जल्द करवा लें। टीका लगाने का यह अभियान गुरूवार से ष्शुरू हुआ। इसमें 45 साल से अधिक के सिने वर्कर्स और पत्रकारों को वैक्सीन का पहला डोज लगाया गया। यह अभियान एक माह तक चलेगा।

यह भी पढ़ें : साउथ एक्टर का महज 39 साल की उम्र में हुआ देहांत, हार्ट अटैक की वजह से हुआ निधन

यह भी पढ़ें : कोरोना संक्रमित भतीजे के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर जुटाने में साधु कोकिला को हुई परेशानी

कोरोना पीड़ितों के लिए बनाई कोरोना क्राइसिस चैरिटी

गौरतलब है कि पिछले साल कोरोना संकट के दौरान कीई तेलुगु एक्टर्स ने लोगों की आर्थिक सहायता की थी। इसी के तहत कोरोना पीड़ितों के लिए कोरोना क्राइसिस चैरिटी बनाई गई। इसमें वरूण तेजा और रवि तेजा ने 20-20 लाख रुपए का दान दिया था। चिरंजीवी ने 1 करोड़ रुपए डोनेट किए थे। उस दौरान भी चिरंजीवी का कहना था कि लॉकडाउन लगाने के साथ डेली काम कर रोजीरोटी कमाने वालों का ध्यान रखा जाए। इसके लिए लोगों को आगे आकर एक-दूसरे की सहायता करनी होगी। गौरतलब है की चिरंजीवी पिछले साल कोरोना पॉजिटिव आये थे

वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो चिरंजीवी की पिछली फिल्म ’सई रा नरसिम्हा रेड्डी’ थी। इसमें उनके साथ तमन्ना भाटिया, विजय सेतुपति सहित अन्य कलाकार नजर आए थे। इसमें चिरंजीवी की एक्टिंग की काफी तारीफ की गई। हालांकि मूवी को मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली।