29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाभी श्रीदेवी की बर्थ एनिवर्सरी पर भावुक हुए अनिल कपूर, लिखा ऐसा इमोशनल पोस्ट

अभिनेता अनिल कपूर ने श्रीदेवी को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा किया है, उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘आपके जाने के दुख ने हम सबको अंदर तक झकझोड़ दिया है....

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Aug 14, 2019

sridevi

sridevi

बॉलीवुड की दिग्गज दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी ( Sridevi ) की 13 अगस्त को बर्थ एनिवर्सरी थी। अगर वो जिंदा होती तो 56 साल की हो जातीं। उनकी बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर हर कोई सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए उन्हें याद कर रहा है। श्रीदेवी ( Sridevi Birth Anniversary ) की बेटी जाह्नवी कपूर ने भी अपनी मां की बर्थ एनिवर्सरी पर उनकी एक तस्वीर शेयर करते हुए एक भावुक पोस्ट किया। इसके बाद अनिल कपूर ( Anil Kapoor ) ने भी अपनी भाभी श्रीदेवी के लिए एक खास पोस्ट शेयर किया, जिसमें वो भावुक होते दिखाई दिए।

श्रीदेवी की बर्थ एनिवर्सरी पर भावुक हुए अनिल कपूर
अभिनेता अनिल कपूर ने श्रीदेवी को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा किया है, उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘आपके जाने के दुख ने हम सबको अंदर तक झकझोड़ दिया है, आज आपका 56 वां जन्मदिन है, आपकी मुस्कान और आपने जो खुशियां हमारे जीवन में लाई हैं, उसे याद करके हम सब एक जुट रहते हैं। हम सब आपको हर दिन मिस करते हैं..’

मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं मां
श्रीदेवी की बड़ी बेटी ने अपनी मां को याद करते हुए उनकी एक फोटो साझा करते हुए लिखा, 'मैं आपसे प्यार करती हूं मां..’ उनकी इस भावुक पोस्ट के बाद साफ झलक रहा है जाह्नवी को अपनी मां कमी बहुत खल रही है। आपको बता दें कि श्रीदेवी का आकस्मिक निधन फरवरी 2018 में हो गया था।