26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रीदेवी की बेटी ने रचाई बॉयफ्रेंड से सगाई, वायरल हो रही हैं तस्वीरें

सजल अली (sajal ali) ने की सगाई 'मॉम' (Mom) फिल्म में निभाया था दिवंगत श्रीदेवी (shridevi) की बेटी का किरदार

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Jan 15, 2020

सजल अली ने की सगाई

सजल अली ने की सगाई

नई दिल्ली। फिल्म 'मॉम' (Mom) में दिवंगत श्रीदेवी (shridevi) की बेटी का किरदार निभाने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस सजल अली (sajal ali) ने सगाई कर ली है। जी हां, सजल अली ने अपने बॉयफ्रेंड अहद राजा मीर (Ahed Raza Mir) से सगाई कर ली है। ये दोनों काफी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रह थे। इनकी सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

सजल ने तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "यह एक नई शुरुआत है। आज मैं बहुत खुश हूं ये ऐलान करते हुए कि हमारे परिवारों के आशीर्वाद से हमारी सगाई हो गई है। हमारा ये खास दिन परिवार वालों, दोस्तों और फैन्स के प्यार और आशीर्वाद से और खास हो गया है।

ये भी पढ़ें: दर्जी के प्यार में पागल दीना पाठक ने कर ली थी उनसे शादी, बर्बाद हो गई थी जिंदगी

फिल्म 'मॉम' में दिवंगत श्रीदेवी और सजल के अलावा अक्षय खन्ना (Akshay Khanna), नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) भी अहम रोल में थे। इससे पहले सजल ने 2016 में 'जिंदगी कितनी हसीन हैं' (Zindegi Haseen Hai) फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था। आपको बता दें, सजल और अहद की पहली मुलाकात शो यकीन का सफर (2017) के दौरान हुई थी। इसमें सजल ने डॉ. जूबिया का रोल किया था तो वहीं अहद डॉ. असफंदयार के किरदार में दिखाई दिए थे। 2018 में दोनों को सबसे पॉपुलर स्क्रीन कपल के लिए हम अवॉर्ड भी मिल चुका है।