
सजल अली ने की सगाई
नई दिल्ली। फिल्म 'मॉम' (Mom) में दिवंगत श्रीदेवी (shridevi) की बेटी का किरदार निभाने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस सजल अली (sajal ali) ने सगाई कर ली है। जी हां, सजल अली ने अपने बॉयफ्रेंड अहद राजा मीर (Ahed Raza Mir) से सगाई कर ली है। ये दोनों काफी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रह थे। इनकी सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
सजल ने तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "यह एक नई शुरुआत है। आज मैं बहुत खुश हूं ये ऐलान करते हुए कि हमारे परिवारों के आशीर्वाद से हमारी सगाई हो गई है। हमारा ये खास दिन परिवार वालों, दोस्तों और फैन्स के प्यार और आशीर्वाद से और खास हो गया है।
फिल्म 'मॉम' में दिवंगत श्रीदेवी और सजल के अलावा अक्षय खन्ना (Akshay Khanna), नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) भी अहम रोल में थे। इससे पहले सजल ने 2016 में 'जिंदगी कितनी हसीन हैं' (Zindegi Haseen Hai) फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था। आपको बता दें, सजल और अहद की पहली मुलाकात शो यकीन का सफर (2017) के दौरान हुई थी। इसमें सजल ने डॉ. जूबिया का रोल किया था तो वहीं अहद डॉ. असफंदयार के किरदार में दिखाई दिए थे। 2018 में दोनों को सबसे पॉपुलर स्क्रीन कपल के लिए हम अवॉर्ड भी मिल चुका है।
Published on:
15 Jan 2020 03:47 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
