
sridevi
बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार बनी श्रीदेवी ( Sridevi ) का निधन 24 फरवरी को हुआ था। सोमवार को उनकी दूसरी ( Sridevi Death Anniversary ) पुण्यतिथि है। इस मौके पर उनकी बेटी जाह्नवी कपूर ने श्रीदेवी की तस्वीर शेयर कर उन्हें याद किया है। वहीं बॉलीवुड सेलेब्स भी उनकी पुण्यतिथी पर उनके जीवन से जुड़ी यादें शेयर कर रहे हैं। बता दें कि 24 फरवरी को श्रीदेवी का निधन दुबई के होटल में हुआ था। वहीं उनकी मौत से उनके फैंस से लेकर बॉलीवुड तक के सभी लोग सदमे में डूब गए थे।
जितेन्द्र से उड़ी थी अफेयर की अफवाह
श्रीदेवी ने बॉलीवुड फिल्म 'हिम्मतवाला' से डेब्यू किया था। इस फिल्म के दौरान श्रीदेवी की जितेन्द्र से अफेयर की खबरें खूब चर्चा में रही थी। उस समय अफेयर की खबरों से परेशान होकर श्रीदेवी ने एक इंटरव्यू में खुलकर बात की थी। उस दौरान अफेयर की अफवाहों पर उन्होंने कहा था- 'ऐसा कुछ नहीं है। मैं आज तक जीतू के होटल के कमरे में नहीं गई थी। इसके अलावा वह कभी मेरे घर भी नहीं आया था। मैं जानती हूं कि लोग मेरे बारे में गलत कह रहे हैं। लेकिन, जो मैंने कहा वो सच है।'
मैं भोली जरूरी हूं, लेकिन मूर्ख नहीं
श्रीदेवी ने कहा था कि मैं भले ही एक भोली-भाली लड़की हूं, लेकिन मैं मूर्ख नहीं हूं। मैं हर कदम सोच समझकर उठाती हूं। सबसे बड़ी बात यह है कि मैं एक ऐसी लड़की नहीं हूं, जिसके संबंध कई मर्दों के साथ हो, जो घर तोड़े। इसके बाद उन्होंने कहा था कि ऐसी अफवाहों से उनके परिवार पर असर पड़ता है। वहीं, मुझे इन सभी अफवाहों से फर्क नहीं पड़ता है, क्योंकि मुझे आदत हो गई है।'
जितेन्द्र एक अच्छे इंसान
श्रीदेवी ने जितेन्द्र की तारीफ करते हुए कहा था कि वे एक बहुत ही अच्छे इंसान हैं। मैं कभी भूल नहीं सकती है कि शूटिंग से पहले उन्होंने किस तरह मेरी मदद की थी। मैं काफी नर्वस थीं, क्योंकि हिंदी मेरे लिए एक नई भाषा थी। जीतू ने मुझे मॉरल सपोर्ट और कॉन्फिडेंस दिया, जिसकी मुझे उस वक्त सबसे ज्यादा जरूरत थी। वह कई बार मुझे सहज करने के लिए लीक से हटकर गया और डायलॉग को समझाया। उसके इस व्यवहार ने मुझे काफी प्रभावित किया।'
Updated on:
24 Feb 2020 01:06 pm
Published on:
24 Feb 2020 01:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
