
sridevi
बॅालीवुड इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत एक सवाल बन गई हैं। लोगों को विश्वास नहीं हो रहा कि आखिर हंसती खेलती एक्ट्रेस श्रीदेवी की मौत हुई कैसे। यहां तक की उनके घरवाले भी इस बात से अचंभित थे क्योंकि मौत से 2-3 घंटे पहले श्रीदेवी शादी के जश्न का लुफ्त उठा रही थी तो अचानक ऐसा क्या हुआ ?
सुनने में आया है कि श्रीदेवी की मौत उनकी सर्जरी की वजह से हुई है। खबरों की मानें तो खुद को जवान दिखाने के लिए श्रीदेवी काफी ज्यादा क्वान्टिटी में एंटी एजिंग को गोलियां खा रही थी। इसी के साथ उन्होंने तकरीबन 29 सर्जरी करवाई थीं। जिसमें से एक सर्जरी ठीक से नहीं हो पाई थी और इस वजह से श्रीदेवी को तकलीफें भी झेलनी पड़ी। साउथ कैलिफोर्निया के एक कॉस्मेटिक सर्जन की देख-रेख में श्रीदेवी इन तकलीफों को कम करने के लिए पिछले लंबे समय से दवाईयां भी ले रही थी।
इसे ‘डायट पिल्स’ कहा जा रहा है। आप लोगों को जानकारी के लिए बता दें कि श्रीदेवी ने अपने पेट के फैट को कम करने के लिए भी ट्रीटमेंट करवाया था। चेहरे को जवां दिखाने के लिए वो बोटाक्स का इस्तेमाल भी करती थीं। पिछले दिनों श्रीदेवी की लिप सर्जरी चर्चा में थी। हालांकि उन्होंने हमेशा इस बात से इंकार किया। अब अचानक लिप सर्जरी के कुछ वक्त बाद श्रीदेवी का देहांत हो जाना साफ तौर पर इशारा कर रहा है कि कहीं श्रीदेवी की मौत की वजह लिप सर्जरी तो नहीं ?
होंठों में उभार लाने के लिए लड़कियां सर्जरी तो करा लेती हैं लेकिन इनसे होने वाले नुकसान के बारे में नहीं जानती। सर्जरी से कई बार स्किन इंफैक्शन हो जाता है जो बढ़कर मौत का भी कारण बन सकती है। इसके अलावा श्रीदेवी की मौत हार्ट अटैक से होने के पीछे डॉक्टर्स का कहना है कि पोस्ट मीनोपॉज के बाद महिलाओं में हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है। आमतौर पर पुरुषों और महिलाओं में दिल की बीमारियों का रेशो 3:1 होता है। लेकिन मीनोपॉज के बाद यह बराबर हो जाता है। खेर अब पूरी रिपोर्ट तो वक्त आने पर ही पता चलेगी। यकीनन श्रीदेवी की मौत पूरे भारत के लिए सदमा साबित हुआ।
Updated on:
26 Feb 2018 03:35 pm
Published on:
26 Feb 2018 03:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
