9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस फिल्म के लिए श्रीदेवी ने लिया था इतना बड़ा रिस्क, दांव पर लगा दी थीं अपनी आंखें

जब कभी किसी के मन नागिन के रोल की बात आती है, तो सबसे पहले बॉलीवुड सुपरस्टार श्रीदेवी का नाम याद आता है। ऐसा इसलिए हैं क्योंकि उन्होंने इस फिल्म के लिए अपनी आंखे तक दांव पर लगा दी थी।

3 min read
Google source verification
Sridevi had put her eyes at stake for Nagina movie

Sridevi

नई दिल्ली: जब कभी किसी के मन नागिन के रोल की बात आती है, तो सबसे पहले बॉलीवुड सुपरस्टार श्रीदेवी (Sridevi) का नाम आता है। ऐसा इसलिए हैं क्योंकि उन्होंने इस फिल्म के लिए अपनी आंखे तक दांव पर लगा दी थी। इसके अलावा उन्होंने असली सांपों के साथ स्टंट किया था। शायद इसी रिस्क के कारण लोगों के मन में उनका नागिन का किरदार (Nagin) हमेशा के लिए बस गया।

नगीना फिल्म में नागिन का किरदार

श्रीदेवी ने नगीना फिल्म (Film Nagina) में नागिन का किरदार निभाया था। जो काफी चर्चाओं में रहा था। इस फिल्म में उन्होंने असली सांपों के साथ स्टंट किया था। इस फिल्म के लिए उन्होंने अपनी आंखों तक को दांव पर लगा दिया था। बात यहां तक पहुंच गई थी कि उनकी आंखें हमेशा के लिए खराब होने के कगार पर पहुंच गई थी।

आंखों से रोशनी भी जा सकती हैं

दरअसल फिल्म में नागिन बनने के लिए श्रीदेवी को कई तरह के लेंस लगाने पड़ते थे। जो अलग-अलग कलर के होते थे। खबरों की मानें तो लेंस इस्तेमाल करने से श्रीदेवी की आंखें खराब हो गई थीं। डॉक्टर ने उन्हें लेंस के लिए सख्त हिदायत दी थी कि अगर वो वापस लेंस का इस्तेमाल करेंगी तो उनकी आंखों से रोशनी भी जा सकती हैं। सेट पर अक्सर श्रीदेवी अपनी आंखों में दवाइयां डालती थी। श्रीदेवी ने कोरियोग्राफर सरोज खान से नागिन डांस के लिए ट्रेनिंग ली थी।

जया प्रदा को ऑफर हुई थी फिल्म

बता दें कि श्रीदेवी से पहले यह रोल जया प्रदा को ऑफर किया गया था, लेकिन जब उन्हें पता चला कि फिल्म में सांप के साथ स्टंट करना है तो उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया। ऐसे में फिल्म के डायरेक्टर हरमेश मल्होत्रा काफी परेशान हो गए और उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि इस किरदार के लिए वह किसके पास जाए जो इसे सही तरीके से कर पाए।

फिल्म के लिए श्रीदेवी ने लिया रिस्क

बाद में हरमेश ने नागिन का रोल श्रीदेवी को ऑफर किया। जिसके लिए उन्होंने हां कर दी। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। क्रिटिक्स और दर्शकों ने श्रीदेवी को नागिन के रोल में खूब पसंद किया। इस फिल्म की सफलता के बाद मेकर्स ने उन्हें निगाहें में भी नागिन के रोल में कास्ट किया था। नगीना के लिए श्रीदेवी को बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड दिया गया था।

यह भी पढ़ें: इतने हजार करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक हैं महानायक अमिताभ बच्चन, इन लग्जरी गाड़ियों का रखते हैं शौक