9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब मां की बात को नजर अंदाज कर ‘मिस्टर इंडिया’ में श्रीदेवी ने ये काम करने का लिया था फैसला

बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और चुलबुली एक्ट्रेस के तौर पर पहचान बनाने वाली श्रीदेवी की फिल्म 'मिस्टर इंडिया' के गाने 'काटे नहीं कटते दिन ये रात' ने लोगों का दिल जीत लिया था, लेकिन श्रीदेवी की मां नहीं चाहती थी कि वो इस गाने की शूटिंग करें.

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Feb 23, 2022

sridevi_2.jpg

जब मां की बात को नजर अंदाज कर ‘मिस्टर इंडिया’ में श्रीदेवी ने ये काम करने का लिया था फैसला

बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस श्रीदेवी जितनी खूबसूरत थी उतना ही वो अपने काम को लेकर पैशेनेट भी थीं. उन्होंने करीबन 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है, जिसमें हिंदी फिल्मों के अलावा कुछ साउथ की फिल्में भी शामिल हैं. भले ही आज श्रीदेवी हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके फैंस की संख्या में आज भी करोड़ों की तादात में हैं. श्रीदेवी ने अपने करियर की शुरूआत चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी. वो फिल्मी पर्दे पर जितनी चुलबुली दिखा करती थी, असल जिंदगी में उतनी ही शांत थीं. उन्होंने अपने बेहतरीन अदाकारी से सभी के दिलों में अपनी अलग और खास जगह बनाई है, जो शायद कभी खत्म न हो.

ऐसे में उनको लेकर एक पुराना किस्सा हम आपको बताने जा रहे हैं. श्रीदेवी ने अनिल कपूर के साथ कई फिल्मों में काम किया है. दोनों की जोड़ी को साथ में काफी पसंद भी किया जाता था. ऐसे में आप सभी ने दोनों की सुपरहिट फिल्म 'मिस्टर इंडिया' तो देखी होगी और साथ ही उसका वो आइकॉनिक गाना 'काटे नहीं कटते दिन ये रात' भी सुना होगा. आज भी इस गाने को काफी सुना और पसंद किया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि श्रीदेवी की मां ये नहीं चाहती थी कि श्रीदेवी इस गाने की शूटिंग करें. जी हां, उनकी मां ये बिल्कुल नहीं चाहती थी कि उनकी बेटी भीगी साड़ी में यूं डांस करें. इस गाने को श्रीदेवी और अनिल कपूर पर फिल्माया गया था.

गाने में श्रीदेवी नीली साड़ी में जबरदस्त अंदाज में डांस करती हुई नजर आती हैं. दरअसल, इसके पीछे की वजह ये है कि जब इस गाने की शूटिंग होनी थी तब श्रीदेवी की तबियत खराब थी. उनको बेहद तेज बुखार था. और उनकी मां ये नहीं चाहती थी कि वो बारिश में भीगे, लेकिन परेशानी ये थी कि इस गाने की शूटिंग को टाला भी नहीं जा सकता था. ऐसे में श्रीदेवी ने हिम्मत दिखाते हुए इस गाने की शूटिंग को तय समय पर शूट कर खत्म करने का फैसला लिया और कर के दिखाया.

इस बारे में बात करते हुए एक बार इस फिल्म के पंकज पाराशर ने बताया था कि 'श्रीदेवी ने मुझे उनकी मां राजेश्वरी को एक कोने में ले जाकर बैठाने का इशारा किया और कहा कि उनके हाथ में कोई मैग्जीन दे दो ताकि उनका ध्यान भटक जाए. ऐसे में उन्होने श्रीदेवी की मां को जैसे तैसे मेकअप रूम में भेज दिया और श्रीदेवी ने अपने उसी दमादर अंदाज में इस गाने की शूटिंग को पूरा किया'.