scriptStars supports Diljit Dosanjh Mika Singh Said to Kangana Shame on you | Diljit Dosanjh के साथ जुबानी जंग में अकेली पड़ीं कंगना रनौत, अब मीका बोले- थोड़ी सी भी तमीज़ है तो... | Patrika News

Diljit Dosanjh के साथ जुबानी जंग में अकेली पड़ीं कंगना रनौत, अब मीका बोले- थोड़ी सी भी तमीज़ है तो...

locationनई दिल्लीPublished: Dec 04, 2020 10:20:34 am

Submitted by:

Sunita Adhikari

  • किसान आंदोलन को लेकर कंगना को ट्वीट करना पड़ा भारी
  • शाहीन बाग वाली दादी बताने पर स्टार्स का फूटा गुस्सा
  • अब मिका सिंह ने कहा कि आपको शर्म आनी चाहिए

mika_singh_kangana_ranaut.jpg
Mika Singh Kangana Ranaut
नई दिल्ली: किसान आंदोलन को लेकर एक्ट्रेस कंगना रनौत आए दिन ट्वीट करती रहती हैं। लेकिन उनका एक ट्वीट उन्हें काफी भारी पड़ता नजर आ रहा है। दरअसल, कंगना ने अपने एक ट्वीट में एक बुजुर्ग महिला को शाहीन बाग (CAA) प्रोटेस्ट की बिलकिस बानो बताया था। साथ ही कंगना ने कहा कि ये 100 में रुपए में उपलब्ध हो जाती हैं। उनका दावा गलत साबित होने के बाद उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया। लेकिन तबतक मामला काफी गंभीर हो चुका था।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.