नई दिल्ली: किसान आंदोलन को लेकर एक्ट्रेस कंगना रनौत आए दिन ट्वीट करती रहती हैं। लेकिन उनका एक ट्वीट उन्हें काफी भारी पड़ता नजर आ रहा है। दरअसल, कंगना ने अपने एक ट्वीट में एक बुजुर्ग महिला को शाहीन बाग (CAA) प्रोटेस्ट की बिलकिस बानो बताया था। साथ ही कंगना ने कहा कि ये 100 में रुपए में उपलब्ध हो जाती हैं। उनका दावा गलत साबित होने के बाद उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया। लेकिन तबतक मामला काफी गंभीर हो चुका था।
कंगना का ट्वीट वायरल होने के बाद खुद महिंदर कौर, जिनको कंगना ने शाहीन बाग वाली दादी बताया था, उन्होंने भी जवाब दिया। उसके बाद महिंदर कौर का वीडियो शेयर करते हुए पंजाबी स्टार दिलजीत दोसांझ ने कंगना को आड़े हाथों लिया। जिसके बाद कंगना और दिलजीत के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई। एक्ट्रेस ने जहां दिलजीत को करण जौहर का पालतू कुत्ता बताया तो वहीं, दिलजीत ने कहा कि तुम्हें किसी ने बोलने की तमीज नहीं सिखाई। उसके बाद एक के बाद एक ट्वीट का सिलसिला जारी हो गया। इस जुबानी जंग में देश के बाकी सेलेब्स ने भी अपना रिएक्शन दिया। सभी दिलजीत के पक्ष में दिखे।
Kangana Ranaut को दादी ने दिया मुंहतोड़ जवाब, बोलीं- 13 एकड़ जमीन की मालकिन हूं...
एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने ट्वीट कर दिलजीत दोसांझ की तारीफ करते हुए लिखा, 'दिलजीत दोसांझ एक स्टार है। वास्तव में दिल-जीत'। श्रुति सेठ लिखती हैं, 'हिंदुस्तानियों और पंजाबियों की शान दिलजीत दोसांझ'। उसके बाद अनुभव सिन्हा, ऋचा चड्ढा, हंसल मेहता और कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपने-अपने तरीके से दिलजीत का समर्थन किया।
किसान आंदोलन को लेकर कंगना रनौत और जसबीर जस्सी की भिडंत, एक्ट्रेस को बताया चापलूस और बेशर्म
Diljit Dosanjh is a STAR! Dil-jit actually! 🔥🔥😍😍👏🏽👏🏽🤩🤩 @diljitdosanjh
— Swara Bhasker (@ReallySwara) December 3, 2020
Now who did this 😂😂😂 pic.twitter.com/t7mrsGWxVt
— Kunal Kamra (@kunalkamra88) December 3, 2020
इसके अलावा अब सिंगर मीका सिंह ने कंगना के बयान के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया है। मीका ने ट्वीट कर लिखा, ‘मेरे दिल में कंगना के लिए बहुत सम्मान था। बल्कि जब उनके ऑफिस में तोड़फोड़ हुई थी तब मैंने ट्वीट भी किया था, लेकिन अब मुझे लगता है कि मैं गलत था। कंगना रनोट एक महिला होने के नाते आपको बुजुर्ग महिला के प्रति सम्मान दिखाना चाहिए। अगर आपके अंदर थोड़ी सी भी तमीज़ है तो माफी मांगो। आपको शर्म आनी चाहिए’।
I used to have immense respect for @KanganaTeam, I even tweeted in support when her office was demolished. I now think I was wrong, Kangana being a woman you should show the old lady some respect. If you have any ettiquete then apologise. Shame on you.. pic.twitter.com/FqKzE4mLjp
— King Mika Singh (@MikaSingh) December 3, 2020