
stone pelting on actor emraan hashmi at pahalgam
बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) इन दिनों जम्मू कश्मीर के पहलगाम में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। वो शूटिंग खत्म करने के बाद जब वह पहलगाम के मार्किट में गए थे, तभी अचानक कुछ अनजान लोगों ने अभिनेता के साथ मौजूद सभी लोगों पर हमला कर दिया और वह सभी मिलकर उन पर पत्थरबाजी करने लगे। अच्छी बात ये है कि इस दौरान एक्टर को किसी तरह की चोट नहीं लगी है और पूरी तरह से ठीक हैं।
हालांकि पत्थरबाज की पहचान कर के उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पत्थरबाजी करने वाले लोगों पर धारा 147, 148, 370, 336, 323 लगाई गई है। अनंतनाग पुलिस ने इस पूरी घटना को लेकर अपना बयान भी जारी कर दिया है। अपने बयान में पुलिस ने बताया 'पहलगाम' में चल रही फिल्म की शूटिंग के दौरान, 18 सितंबर को शाम 07:15 बजे शूट खत्म करने के बाद एक बदमाश ने क्रू मेंबर्स पर पथराव कर दिया।
इस मामले में पहलगाम के थाने में FIR (FIR No. 77/2022) दर्ज कर ली गई है। वहीं बदमाश की भी पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।'
यह भी पढ़ें- बेटी सुहाना को मॉम गौरी खान ने दी डेटिंग को लेकर सलाह
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक करीब 14 दिन तक इमरान श्रीनगर में थे जब वो यहां से निकले तो फैंस उनका इंतजार कर रहे थे, लेकिन उनसे मिलना तो दूर एक्टर ने उनकी तरफ देखा तक नहीं, जिससे लोग नाराज हो गए। एक फैंस ने एक वेबसाइट से बातचीत में बताया कि वह एक्टर से मिलने और उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए खड़े थे, लेकिन इमरान हाशमी ने उनकी तरफ देखा भी नहीं था।
इस फिल्म की बात करें तो ग्राउंड जीरो' बॉर्डर सिक्योरिटी फाॅर्स यानी BSF के जवान पर आधारित है। इससे पहले फिल्म की शूटिंग श्रीनगर में भी चली थी। फिल्म का निर्देशन तेजस देऊस्कर कर रहे हैं। इमरान के अलावा, इस फिल्म में सई तमहांकर और जोया हुसैन नजर आएंगी।
इमरान हाशमी 'ग्राउंड जीरो' के अलावा अक्षय कुमार की फिल्म 'सेल्फी' में नजर आएंगे। इस फिल्म के अलावा इमरान हाशमी जल्द ही सलमान खान और कटरीना कैफ के साथ फिल्म 'टाइगर 3' में विलन के रोल में भी नजर आने वाले हैं।
यह भी पढ़ें- ये कंटेस्टेंट बना Khatron Ke Khiladi 12 का विनर
Published on:
20 Sept 2022 09:42 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
