29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘स्त्री 2’ की 6 दिनों में 250 के पार पहुंची कमाई, श्रद्धा-राजकुमार की फिल्म की सातवें दिन निकली जान

Stree 2 Box Office Prediction Day 7: 'स्त्री 2' के बॉक्स ऑफिस के सातवें दिन की कमाई के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं। फिल्म की कमाई गिरती हुई नजर आ रही है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Aug 21, 2024

Stree 2 Box Office Prediction

Stree 2 Box Office Prediction

Stree 2 Box Office Prediction Day 7: 'स्त्री 2' बॉक्स ऑफिस पर कमाल की कमाई कर रही है। श्रद्धा कपूर और राजकुमार की फिल्म ने एक हफ्ते में अनगिनत रिकॉर्ड बना लिए हैं। एक हफ्ते बाद भी 'स्त्री 2' का क्रेज लोगों में देखने को मिल रहा है। सैकनिल्क ने सातवें दिन की कमाई के आंकड़े जारी कर दिए हैं। आइए जानते हैं कि 'स्त्री 2' ने सातवें दिन कितनी कमाई की है।

'स्त्री 2' बॉक्स ऑफिस प्रिडिक्शन डे 7

सैकनिल्क के रिपोर्ट के मुताबिक 'स्त्री 2' के कमाई के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं। फिल्म के बाकी दिनों की कमाई को देखते हुए 'स्त्री 2' ने सातवें दिन सबसे कम कमाई की है। 'स्त्री 2' ने रिलीज के सातवें दिन 3.96 करोड़ का कलेक्शन किया है। ये आंकड़े खबर लिखने तक के हैं। दिन खत्म होते- होते इन आंकड़ों में बदलाव आ सकता है। अभी तक का फिल्म स्त्री 2 ने 259.31 करोंड़ की कमाई की है।

यह भी पढ़ें: ब्रेकअप के बाद मलाइका अरोड़ा नए बॉयफ्रेंड के साथ घूम रही पेरिस, साथ में फोटो हुई वायरल

'स्त्री 2' के एक हफ्ते का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म स्त्री 2 ने रिलीज के पहले दिन सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 51.8 करोड़ की कमाई की है। फिल्म स्त्री 2 के रिलीज के दूसरे दिन यानी की शुक्रवार को कमाई में थोड़ी गिरावट नजर आई। स्त्री 2 ने रिलीज के दूसरे दिन 31.4 करोड़ की कमाई की। स्त्री 2 ने पहले शनिवार यानी रिलीज के तीसरे दिन 43.85 करोड़ की कमाई की है। स्त्री 2 ने वीकेंड के पहले संडे यानी रिलीज के चौथे दिन सबसे तगड़ी कमाई की है।‘स्त्री 2’ ने रिलीज के चौथे दिन 55.9 करोड़ की कमाई की है। फिल्म स्त्री 2 ने रिलीज के पांचवे दिन 38.1 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिल्म ने रिलीज के छठे दिन 25.8 करोड़ की कमाई की है।