9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Remake Culture: बॉलीवुड के रीमेक कल्चर पर फूटा Stree 2 के राइटर का गुस्सा, बोले-पूरा सिस्टम ही…

Bollywood Remake Culture: बॉलीवुड के रीमेक कल्चर पर अब स्त्री-2 के लेखक का गुस्सा फूटा है। यहां जानिए उन्होंने क्या कहा और वो क्यों हैं इस ट्रेंड से खफा।

2 min read
Google source verification
Stree 2 Writer niren bhatt Bollywood remake culture criticism

Bollywood remake culture criticism

Bollywood Remake Culture: बॉलीवुड में लंबे अरसे से रीमेक फिल्में बनाई जा रही हैं। फिर वो किसी भी भारतीय भाषा में क्यों न हिट हुई हो, हिंदी में उन्हें फिर से बनाकर मुनाफा कमाना चाहते हैं फिल्ममेकर, लेकिन इस कल्चर पर अब स्त्री-2 के लेखक निरेन भट्ट का गुस्सा फूटा है। चलिए जानते हैं क्यों वो हिंदी फिल्ममेकर्स से खफा हैं और उन्होंने क्या कहा है।

बॉलीवुड में रीमेक का दौर खत्म?

फेमस मशहूर स्क्रिप्ट राइटर निरेन भट्ट, जिन्होंने स्त्री 2, मुंज्या और भेड़िया जैसी फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखी है, हाल ही में इंडियन स्क्रीनराइटर्स कॉन्फ्रेंस (ISC) में शामिल हुए। उन्होंने बॉलीवुड में बढ़ते रीमेक ट्रेंड को लेकर नाराजगी जाहिर की और कहा कि "पूरा सिस्टम टूटा हुआ है"।

यह भी पढ़ें: Chhaava Box Office: विक्की कौशल की ‘छावा’ ने पहले दिन की जबरदस्त कमाई, बनाया ये रिकॉर्ड

लेखकों के लिए बुरा दौर, लेकिन मौके भी ज्यादा

ISC के 7वें एडिशन में निरेन भट्ट ने कहा- "लेखकों के लिए ये सबसे बुरा दौर है, लेकिन ये सबसे अच्छा समय भी हो सकता है। पुराने नियम खत्म हो चुके हैं, अब सिर्फ वही टिक पाएंगे जो नए विचार लाएंगे। लेखकों को सबसे बड़ा बदलाव लाने की जरूरत है।"

रीमेक फिल्में क्यों नहीं चल रहीं?

स्त्री-2 के राइटर निरेन भट्ट ने बॉलीवुड में रीमेक संस्कृति को असफल बताया। उन्होंने कहा-"पैंडेमिक के बाद 25 रीमेक आईं, जिनमें से 23 फ्लॉप रहीं। अब केवल ओरिजिनल कंटेंट ही सफलता दिला सकता है।"

निरेन भट्ट की आने वाली फिल्में

Maddock हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स के साथ काम करते हुए, निरेन भट्ट अब थामा (आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना), स्त्री 3 और भेड़िया 2 जैसी फिल्मों की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं।

ISC में शामिल हुए दिग्गज फिल्मकार

ISC में किरण राव, शूजीत सरकार, निखिल आडवाणी, दिबाकर बनर्जी और आनंद तिवारी जैसे राइटर्स भी हिस्सा ले रहे हैं।