
stree star rajkummar rao said he does'nt do movies to earn 100 crore
बॅालीवुड स्टार राजकुमार राव के लिए ये साल बेहद खास हैं। उन्होंने हाल में ऐश्वर्या राय बच्चन और एक्टर अनिल कपूर संग फिल्म 'फन्ने खां' में काम किया। इन दिनों वह अपनी अपकमिंग मूवी 'स्त्री' के प्रोमोशन्स में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर भी मुख्य किरदार अदा करने वाली हैं।
हाल में प्रमोशन के दौरान ही राजकुमार राव से उनकी कॅरियर लाइफ को लेकर सवाल किए गए। उसपर उन्होंने कहा ,' फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर सफल होना किसी के हाथ में नहीं होता। मेरी फिल्में सफल होती हैं, घाटे में नहीं जाती, मैं इससे खुश हूं। लोग मेरे अभिनय की, मेरे काम की तारीफ करते हैं, मुझे उससे संतुष्टि मिलती है। मैं बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ कमाने के लिए फिल्में नहीं करता हूं। '
A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on
राजकुमार राव ने कहा ,'मेरा काम अभिनय करना है। मेरी पिछली फिल्में- बरेली की बर्फी हो या न्यूटन या ट्रैप्ड.. सभी फिल्मों ने अच्छा बिजनेस किया है। इसीलिए ऐसी बात नहीं है कि फिल्में घाटे में जाती हैं। वर्ना मुझे लगातार काम नहीं मिल रहा होता। बाकी बॉक्स ऑफिस पर आंकड़ों की जिम्मेदारी मेरी नहीं है। दर्शक मेरे काम से खुश हैं.. तो मैं खुश हूं।'
बताते चलें कि यह पहला मौका है जब राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर एकसाथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं। गौरतलब है कि श्रद्धा इन दिनों सानिया नेहवाल की जिंदगी पर बन रही बायोपिक फिल्म और शाहिद कपूर के साथ 'बत्ती गुल मीटर चालू' की शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं।
राजकुमार राव एक्ट्रेस कंगना रनौट के साथ 'मेंटल' में दिखाई देंगे। वहीं कुछ समय पहले ही राजकुमार राव की फिल्म OMERTA रिलीज हुई है हालांकि फिल्म को कुछ खास पंसद नहीं किया गया।
Updated on:
10 Aug 2018 05:22 pm
Published on:
09 Aug 2018 03:33 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
