
Street Dancer 3D
बहुमुखी अभिनेत्री नोरा फतेही अपनी आगामी फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' को लेकर बेहद उत्साहित हैं। गुरुवार को इस मूवी का नया गाना 'गर्मी' रिलीज होने जा रहा है। डांस क्वीन नोरा ने अपने इंस्टग्राम पर वरुण धवन के साथ अपनी फोटो शेयर की इसकी जानकारी दी है। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, 'क्या आप गर्मी महसूस कर सकते हैं, 'गर्मी' कल होग रिलीज।'
नोरा का लुक मूल रूप से फिल्म का टॉकिंग पॉइंट होगा क्योंकि इसे विशेष रूप से उस किरदार को ध्यान में रखकर बनाया गया है। वह एक डांसर की भूमिका निभा रही है। इसमें उनके किरदार को ऐसे व्यक्ति के रूप में दिखाया गया है जो की बहुत मजबूत और आत्मविश्वास से भरा है। और उनके लुक को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह नोरा के किरदार को स्वैग और ऐटिटूड देता है।
नोरा लंदन में पलीबढ़ी एक युवा भारतीय लड़की का किरदार निभा रही हैं और वह किरदार के साथ फिल्म में भी एक जीवंतता और ऊर्जा लाती हैं। नोरा बहुत ही स्पोर्टी और बोल्ड लड़की का किरदार निभा रही हैं, जिसके पास आत्मविश्वास की कोई कमी नहीं है। पूरी फिल्म में उनसे एक सैसी वाइब दिखाई देगी, साथ ही फिल्म में बहुत ही अलग अंदाज में अपने लाल बालों के साथ नजर आएंगी।
View this post on InstagramMerry Christmas garmi style 🔥 😘 Teaser out today! @varundvn #sd3 #varunxnora
A post shared by nora fatehi (@norafatehi) on
इस फिल्म उसका सपना सच हुआ है, नोरा ने अपने किरदार पर कड़ी मेहनत की है और वह फिल्म में कैसे नजर आना है इस पर विशेष ध्यान दिया है। वह खुद से डिजाइनरों के साथ बैठकर अपने इनपुट को दिया है उन्हें कैसे दिखना है और उनके कपड़े, उनके बाल और किस तरह का सामान वह फिल्म में अपने किरदार के लिए उपयोग करना हैं इन सब पर नोरा ने खूब काम किया है।
Published on:
25 Dec 2019 02:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
