
SUBHASH GHAI
एक से बढ़कर एक हिट फिल्में देने वाले डायरेक्टर सुभाष घई ने इंडस्ट्री में चार दशक से भी ज्यादा का वक्त बिताया है। उन्होंने इडस्ट्री को एक से बढ़कर एक स्टार औऱ हिट फिल्में दी हैं। इतने लम्बें वक्त में न जाने ऐसे कितने मौके आए होंगे जब उन्होंने दुख के वक्त को झेला होगा।
सुभाष घई ने अपने पूरे फिल्मी करियर में गिनी चुनी फिल्मों का ही निर्देशन किया है और उनकी शुरुआती लगभग सभी फिल्में सुपरहिट साबित हुईं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुभाष घई इंडस्ट्री में हीरो बनने के नजरिए से आए थे, लेकिन वक्त को ये मंजूर नहीं था और वो कैमरे के आगे रहने के बजाय कैमरे के पीछे दिखाई दिए। मतलब कि उन्होंने निर्देशन में अपनी किस्मत आजमाई और बेशक सफल भी हुए।
हाल ही में सुभाष घई इमोशनल होते हुए दिखाई दिए। उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे अपने ड्राइवर को फेरवेल देते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने अपने उस वीडियो में अपने क्रू-मेंमर के लिए एक स्पेशल मैसेज भी दिया है। आज सुभाष घई ने वीडियो के जरिए अपने फैन्स को अपनी टीम के खास लोगों के बारे में बताया है। दरअसल उनका ये ड्राइवर कोई ऐसा वैसा ड्राइवर नहीं बल्कि एक स्टार ड्राइवर हैं।
सुभाष घई ने उनके साथ 40 साल काम करने वाले उनके ड्राइवर बाबू इम्तियाज़ शैख़ से लोगों को रूबरू कराया है। दरअसल एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहाँ सुभाष घई अपने ड्राइवर बाबू इम्तियाज़ शैख़ के बारे में बताते हैं की वो उनके साथ 1982 में उनके प्रोडक्शन में बन रही फिल्म "विधाता" से उनके साथ है | उस वक़्त शूटिंग के समय सुभाष घई को न सिर्फ दिन में बल्कि रात में भी काम करना पड़ता और उनका ड्राइवर दिन रात उनके साथ रहता था
वीडियो में सुभाष घई ने ये भी बताया है इन 40 सालों में बाबू न सिर्फ एक ड्राइवर रहा उसने उनकी कई फिल्मों में प्रोडक्शन बॉय और लाइट बॉय का काम भी सीखा और मेरी साथ कई बड़ी हिट फिल्मों में काम भी किया है |
Published on:
31 Dec 2021 11:05 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
