
Suchitra Krishnamoorthi
मुंबई। सोशल मीडिया पर महिलाओं को गंदी मानसिकता वाले लोगों से काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। खासकर पब्लिक फिगर्स ऐसे लोगों का टॉरगेट होते हैं। लेकिन अब पुलिस की सोशल मीडिया पर उपस्थिति से सभी को राहत मिली है। इसी तरह का एक मामला सामने आया है जिसमें एक एक्ट्रेस-सिंगर को एक शख्स ने फेसबुक पर गंदा मैसेज भेजा है।
शाहरुख खान की फिल्म 'कभी हां कभी ना' में नजर आने वाली सिंगर सुचित्रा कृष्णमूर्ति ( Suchitra Krishnamoorthi ) ने अपने ट्विटर अकांउट पर एक शख्स से मिले गंदे मैसेज की शिकायत की है। सुचित्रा को फेसबुक पर एक अनजान शख्स ने बेहद ही आपत्तिजनक मैसेज किया है।
सिंगर ने इस मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए मुंबई पुलिस ( Mumbai police ) को टैग किया है और मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने शिकायत में लिखा है कि खुद को नेशनल क्राइम प्रिवेंशन में बताने वाला व्यक्ति महिलाओं को ऐसे परेशान कर रहा है।
मुंबई पुलिस ने भी शिकायत पर काम करते हुए एक्ट्रेस को रिप्लाई किया है। मुंबई पुलिस ने जवाब दिया, ' हमने पहले ही इस शिकायत को सोशल मीडिया सेल और साइबर पुलिस स्टेशन को भेज दिया है। इसके अलावा आप तुरंत सहायता के लिए 100 नंबर डॉयल करके या ट्विट कर सकती हैं।
Published on:
26 Jul 2019 12:53 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
