9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुहाना खान ने ग्लैमरस अंदाज में शेयर की तस्वीरें, पापा शाहरुख खान ने कमेंट कही ये बात

सुहाना खान ने सोशल मीडिया पर ग्लैमरस अंदाज में अपनी तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में सुहाना बेहद ही खूबसूरत नज़र आ रही हैं। खास बात ये है कि इन तस्वीरों पर उनके पिता और सुपरस्टार शाहरुख खान ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।

2 min read
Google source verification
Suhana Khan Shares Her Latest Stunning Pics Shahrukh Khan React On It

Suhana Khan Shares Her Latest Stunning Pics Shahrukh Khan React On It

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान सोशल मीडिया काफी एक्टिव रहती हैं। अक्सर वो सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड एंड हॉट तस्वीरें पोस्ट करती हुई दिखाई देती हैं। खास बात ये है कि सुहाना के हर लुक लोग काफी पसंद करते हैं। यही वजह है कि सुहाना की फैन फॉलोइंग भी बड़ी जबरदस्त है। हाल ही में सुहाना ने अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें पोस्ट की हैं। जिसमें वो कैजुअल लुक में नज़र आ रही हैं।

सुहाना खान ने ग्लैमरस अंदाज में शेयर की तस्वीरें

सुहाना अपनी लेटेस्ट तस्वीरों में व्हाइट टॉप और डेनिम शॉर्ट्स पहने हुए दिखाई दे रही हैं। सुहाना का ये लुक सिंपल लेकिन काफी स्टाइलिश लग रहा है। मिनिमल मेकअप के साथ सुहाना का ये लुक उन्हें और भी ग्लैमरस बना रहा है। साथ ही सॉफ्ट ड्रिंक पकड़े हुए सुहाना अलग-अलग तरीके से कैमरे के सामने पोज देती हुई दिखाई दें रही हैं। सुहाना के साथ-साथ उनका बैकग्राउंड भी सबको आकर्षित कर रहा है।

यह भी पढ़ें- हैवी मेकअप के साथ शाहरुख खान की बिटिया Suhana Khan ने रसोई में किया काम, वायरल हुआ बोल्ड अंदाज

गौरी खान ने भी शेयर बेटी की तस्वीरें

सुहाना खान की इन तस्वीरों को उनकी मां गौरी खान ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। बेटी सुहाना खान की तस्वीरों को शेयर करते हुए गौरी खान ने कैप्शन में लिखा कि हां, नीला मेरा फेवरेट रंग है। पत्नी गौरी को इस पोस्ट पर शाहरुख खान ने कमेंट कर सबको चौंका दिया। शाहरुख खान ने कमेंट करते हुए लिखा कि फोटो में जो भी रंग तुमने लिए हैं। सुहाना इसमें हैं जो कि मेरा फेवरेट रंग है। सुहाना ने इन तस्वीरों को गौरी खान ने ही क्लिक किया है। सुहाना ने भी मां को क्रेडिट देते हुए उन्हें बेस्ट फोटोग्राफर बताया।

यह भी पढ़ें- शाहरूख खान की बेटी सुहाना खान की इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया का बढ़ाया टेम्परेचर, फोटोज हो रही हैं वायरल

शाहरुख खान ने कमेंट कर दिया रिएक्शन

शाहरुख खान ने ना केवल गौरी खान की पोस्ट पर कमेंट किया है। बल्कि बेटी सुहाना के पोस्ट पर शेयर की इन तस्वीरों पर भी कमेंट किया है। शाहरुख खान ने बेटी की तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा है कि क्या मैं ये दिखावा कर सकता हू कि ये तुम हो और ये कोला ( ड्रिंक का नाम ) अचानक हुई घटना का है और अभी भी तस्वीर की सराहना करता हूं?? आपको बतातें चलें सुहाना खान इस वक्त विदेश में हैं। जहां वो अपनी पढ़ाई को पूरा कर रही हैं।