24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘बदला’ के बाद सुजोय घोष करेंगे डिजिटल डेब्यू, Netflix की वेब सीरिज Typewriter में करेंगे धमाका

सुजोष घोष Netflix की वेब सीरिज 'टाइपराइटर' ( Typewriter ) में अपना जादू बिखेरने वाले हैं। हाल में इसका फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आया।

less than 1 minute read
Google source verification
TYPEWRITER WEB SERIES FIRST LOOK

TYPEWRITER WEB SERIES FIRST LOOK

सुजोय घोष ( Sujoy Ghosh ) इंडस्ट्री में आउट ऑफ द बॉक्स फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने फिल्म कहानी और 'बदला' ( Badla ) से ये चीज बखूबी साबित की है। दोनों ही फिल्मों की कहानी एक्टिंग और सोच से परे एंडिंग ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा था। अब सुजोय घोष डिजिटल वर्ल्ड में भी डेब्यू करने जा रहे हैं।

सुजोष घोष Netflix की वेब सीरिज 'टाइपराइटर' ( Typewriter ) में अपना जादू बिखेरने वाले हैं। हाल में इसका फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आया। इसमें यंग एक्टर्स को मौका दिया गया है। यह सीरिज 19 जुलाई को रिलीज हो रही है।

बताते चलें कि हाल में रिलीज 'बदला' में अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) और 'तापसी पन्नू' ( Tapsee pannu ) अहम भूमिका में नजर आए थे। यह फिल्म बहुत ही कम बजट में बनी थी लेकिन मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन किया। अब देखना दिलचस्प होगा कि सुजोय घोष अपने डिजिटल डेब्यू में क्या कारनामा दिखाते हैं।