
आइए जानते हैं 5 फिल्मों का रिपोर्ट कार्ड...
Sunday Box Office Collection Report: साल 2023 में दिसंबर महीना इंडियन सिनेमा के लिए काफी अच्छा साबित हुआ। 'एनिमल' और 'सैम बहादुर' के शानदार प्रदर्शन के बाद, 'डंकी' और 'सलार' भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। दिवाली के मौके पर रिलीज हुइ ‘टाइगर 3’ भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए है। इन सभी फिल्मों को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं। रविवार को इन पांचो फिल्मों की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं। आइए जानते हैं कि रविवार के दिन सभी फिल्मों का प्रदर्शन कैसा रहा।
‘सैम बहादुर’ ने 38वें दिन किया ये कलेक्शन
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ रिलीज के 38वें दिन यानी रविवार को 7 लाख रुपए कमाई है। इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई 92.45 करोड़ रुपए हो गई है। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो विक्की की फिल्म 100 से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है। इस फिल्म को पहले दिन से ही दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है, लेकिन इसकी कमाई की स्पीड थोड़ी स्लो हो रही है। फिर भी 'सैम बहादुर' ने अपने बजट से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है।
रणबीर की फिल्म ने रविवार को लाया तूफान
सैकनिल्क अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार, रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल ने शनिवार को 37वें दिन लगभग 8 लाख का कलेक्शन किया था, लेकिन रविवार के कलेक्शन में काफी उछाल आया और डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर सिंगल डे ‘एनिमल’ ने 1 करोड़ का टोटल बिजनेस किया है। इसके साथ ‘एनिमल’ ने 38 दिनों में अब तक 550.5 करोड़ रुपए का टोटल कलेक्शन कर लिया है। 'एनिमल' ने अबतक काफी अच्छी कमाई की है।
जानिए ‘टाइगर 3’ के 58वें दिन का कलेक्शन
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड, बॉलीवुड रिव्यू और ट्रेड ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श अब 'टाइगर 3' की कमाई का आंकड़ा नहीं बता रहे हैं। लेकिन India Know के वीडियो के अनुसार, यह कमाई के आकड़े हम आपको बता रहे हैं। सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' रिलीज के 58वें दिन यानी रविवार को 8 लाख रुपए की कमाई की है। इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई हिंदी भाषा में 287.84 करोड़ हो गई है। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो 'टाइगर 3' ने अबतक 472.15 करोड़ रुपए हो गया है। अब जल्द ही यह फिल्म OTT पर रिलीज होने वाली है।
जानिए ‘डंकी’ ने रिलीज के 18वें दिन कितनी कमाई की?
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख खान की ‘डंकी’ ने रिलीज के 18वें दिन यानी तीसरे संडे को 4.25 करोड़ की कमाई की है। इसी के साथ ‘डंकी’ का 18 दिनों का कुल कलेक्शन अब 216.57 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो शाहरुख की फिल्म ने रिलीज के 17 दिनों में 436.40 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म के 18वें दिन 440 करोड़ का आंकड़ा पार करने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: इस हफ्ते उठाएं 10 फिल्में और वेब सीरीज का मजा, रोमांस से लेकर मर्डर मिस्ट्री तक की है कहानी
जानिए ‘सालार’ ने रिलीज के 17वें दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है?
सैकनिल्क अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार, प्रभास की ‘सालार’ ने रिलीज के 17वें दिन यानी तीसरे रविवार को 5.75 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन अब 392.64 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो ‘सालार’ दमदार कमाई कर रही है। ट्रेड एनालिस्ट मनोबला विजबालन ‘सालार’ के ग्लोबली कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं। इसके अनुसार, फिल्म ने रिलीज के 16 दिनों में 677.37 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था वहीं 17वें दिन ‘सालार’ 680 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। अब ये फिल्म 700 करोड़ का आंकड़ा छूने से कुछ ही दूर रह गई है।
Updated on:
08 Jan 2024 05:56 pm
Published on:
08 Jan 2024 05:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
