
,,
राजस्थान पत्रिका के पेट्रनशिप में आयोजित तीन दिवसीय रेमंड एमटीवी इंडिया म्यूजिक समिट ( MTV India Music Summit 2019 ) के तीसरे दिन म्यूजिक लवर्स सुनिधि चौहान ( Sunidhi Chauhan ) के सेशन के लिए काफी उत्साहित रहे। सुनिधि चौहान ने सेशन 'माय म्यूजिक माय लाइफ' ( My Music My Life ) में अपने जीवन के किस्से शेयर किए।
सुनिधि चौहान ने कहा- हॉबी कब प्रोफेशन में आ गई, पता ही नही चला। उन्होंने बचपन का किस्सा सुनाते हुए कहा, पहली बार जब 'चिट्टी आई है गाना' घर में पूरा सुनाया तब अच्छा लगा। लताजी के गाने भी खूब गाये। जब पहली बार गाना गाया तो ख़ुशी के मारे बुखार आ गया था।
View this post on InstagramA post shared by Sunidhi Chauhan (@sunidhichauhan5) on
सुनिधि ने कहा कि, ये स्प्रिट तभी आ सकता है जब आप अपने आप से प्रेम करें। जब मैं 11 साल की थी तब पहला गाना गाया। उस रात तो मुझे नींद ही नही आई। खुशी की बुखार हो गई थी। उन्होंने कहा मुझे इंडस्ट्री में 23 साल हो गए हैं। अब लगता है म्यूजिक में बदलाव आ रहा है, जो अलग अलग तरह से गाना गाना चाहते है, उनको मौका मिल रहा है।
सुनिधि ने कहा कि सच्चा सुर होता है या नही होता। एक सच्चा सुर लगते ही आंसू आ जाते हैं। जैसे सुखविंदर जी का ' तेरे बिना मैं नही..' गाते है तो मेरे आंसू आ जाते है।
View this post on InstagramNamaskar. Aaj pehli baar aap sabse Instagram pe jud rahi hun.
A post shared by Lata Mangeshkar (@lata_mangeshkar) on
स्वर कोकिला लता मंगेशकर ( Lata Mangeshkar ) के लिए उन्होंने कहा कि, लता जी मंदिर है उनका कोई एक दो गाना पसंद करना मुश्किल है। वैसे ' सुने सुने ख्वाबों में जब तक तुम न आये थे, खुशियों थी औरों की, गम भी पराये थे' पसंद है।
सुनिधि ने इंडस्ट्री में काम को लेकर कहा, पहले फिल्मों से वक्त नही मिल पाता था, लेकिन अब सेलेक्टेड ही काम कर रही हूं। इसलिए मेरी इच्छा से अब NON FILM सांग पर काम कर रही हूं।
Published on:
06 Oct 2019 03:31 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
