अपनी मौत से चंद घंटों पहले सुनील दत्त ने परेश रावल को लिखा था खत
नई दिल्लीPublished: Jun 06, 2021 01:33:29 pm
साल 2018 में संजय दत्त की बायोपिक फिल्म 'संजू' रिलीज हुई थी। इसमें सुनील दत्त का रोल परेश रावल ने ही निभाया था। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान ही परेश रावल ने बताया था कि सुनील दत्त ने उन्हें लेटर लिखा था।


Sunil Dutt Paresh Rawal
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त के पिता और स्वर्गीय अभिनेता सुनील दत्त की आज 92वीं जयंती है। अपने 76वें जन्मदिन से कुछ दिन पहले ही उनका निधन हो गया था। 25 मई, 2005 को उन्होंने मुंबई में हार्ट अटैक के कारण आखिरी सांस ली। आज उनकी जयंती के मौके पर कई सेलेब्स ने उन्हें याद किया है। वहीं, एक्टर परेश रावल और सुनील दत्त के बीच गहरी दोस्ती थी। अपनी मौत से कुछ वक्त पहले ही सुनील दत्त ने उनके लिए एक लेटर लिखा था।