
सलमान संग काम कर बदली सुनील ग्रोवर की किस्मत, कहा- 'भारत' के बाद लोग मुझे कॉमेडियन नहीं, एक्टर मानने लगे हैं
देश के मशहूर कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर ( sunil grover ) आखिरी बार सलमान खान ( salman khan ) के साथ फिल्म 'भारत' ( bharat ) में नजर आए थे। फिल्म में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया। इसी के साथ अब स्टार के पास कई ऑफर्स आने लगे हैं। सुनील ग्रोवर का मानना है कि 'भारत' की वजह से वह कॉमेडी शैली से बाहर निकल पाए हैं। अब लोग उन्हें कॉमेडियन नहीं एक्टर मानने लगे हैं।
एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने बताया, ''भारत' फिल्म करने से पहले मैं सिर्फ कॉमेडी शैली में ही काम कर रहा था, लेकिन यह एक मौका था जिसका क्रेडिट मैं फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर और सलमान सर को देता हूं। कॉमेडी में मैंने अपनी एक विशेष छाप छोड़ी है और इस शैली में मैं सफल रहा हूं, लेकिन उन्होंने मुझ पर भरोसा किया और मुझे यह मौका दिया।'
सुनील ने आगे कहा,' मेरे बारे में लोगों की अवधारणा बदल गई और अब वे मुझे एक एक्टर के तौर पर देखने लगे हैं। मैं हमेशा से सलमान सर का प्रशंसक रहा हूं और जब मुझे उनके जैसे एक बड़े स्टार के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला, तो मेरे लिए यह सौभाग्य की बात थी।'
गौरतलब है कि सलमान खान की फिल्म 'भारत' ( bharat ) इस साल ईद पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सुनील के अलावा कैटरीना कैफ, दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ, तब्बू जैसे बड़े सितारों ने अहम किरदार अदा किया था। यह कोरियन फिल्म ओड टु माय फादर का हिंदी रीमेक थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी।
Published on:
21 Oct 2019 09:45 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
