19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुनील शेट्टी का बड़ा खुलासा, अथिया कहती थी- ‘मेरे दो दो बाप’

अब सुनील ने इस डायलॉग को लेकर एक चौकाने वाला खुलासा किया है। अभिनेता ने बताया कि गोपी किशन से पहले कोई भी मुझे कॉमेडी फिल्म में कास्ट नहीं ....

2 min read
Google source verification
sunil shetty athiya shetty

sunil shetty athiya shetty

अभिनेता सुनील शेट्टी स्टारर कॉमेडी फिल्म 'गोपी किशन' को रिलीज हुए 25 साल हुए है। इस मौके पर सुनील ने फिल्म से जुड़े कुछ रोचक तथ्य अपने फैंस के साथ साझा किए। कॉमेडी की वजह से यह फिल्म काफी हिट हुई थी और रिलीज होने के कई साल बाद तक भी फिल्म में लंबे शर्ट, डांस और डायलॉग को भी बहुत पसंद किया गया। फिल्म का एक डायलॉग 'मेरे दो दो बाप' भी काफी फेमस हुआ था। अब सुनील ने इस डायलॉग को लेकर एक चौकाने वाला खुलासा किया है। अभिनेता ने बताया कि गोपी किशन से पहले कोई भी मुझे कॉमेडी फिल्म में कास्ट नहीं करना चाहता था। मुझे सिर्फ एक्शन फिल्म के ऑफर दिए गए थे।

सुनील ने बताया कि साल 1994 में आई इस फिल्म की लाइन मेरे दो दो बाप काफी फेमस हुए। उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता था कि ये कॉमन डायलॉग इतना फेमस हो जाएगा और जब भी लोग मुझे देखते थे तो यह लाइन बोलने लगते थे। अभिनेता बताया कि अथिया शेट्टी ने भी फिल्म देखने के बाद मुझे कहना शुरू कर दिया था- 'मेरे दो दो बाप' और मुझे उसे बताता था कि नहीं नहीं अथिया... यह फनी नहीं है। उसे वो काफी पसंद था और लगातार रिपीट करती थी और हंसती थीं।' हाल ही सुनील अपनी पत्नी मना शेट्टी के साथ मसूरी घूमने गए हुए है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।