19 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Sunjay Kapur ने मौत से चंद सेकंड पहले कहे थे ये 4 शब्द, फिर आया हार्ट अटैक

Sunjay Kapur Last Words: बिजनेसमैन और करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड का निधन हो गया है। उनका पार्थिव शरीर इंग्लैंड से भारत लाया जाएगा और दिल्ली में उनका अंतिम संस्कार होगा।

Sunjay Kapur Last 4 Words before fatal heart attack
मौत से चंद सेकंड पहले संजय कपूर ने कहे थे ये आखिरी शब्द

Sunjay Kapur Heart Attack Before last 4 words: उद्योगपति संजय कपूर की 53 साल की उम्र में मौत हो गई है। गुरुवार को लंदन में दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा। संजय कपूर को एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड के रूप में भी जाना जाता था। उनकी मौत के तुरंत बाद, उन्हें हार्ट अटैक कैसे आया इसकी अजीब रिपोर्ट सामने, जिसमें कुछ लोगों ने दावा किया कि उनकी मृत्यु मधुमक्खी के डंक से हुई है। अब उन्होंने हार्ट अटैक से पहले क्या कहा था वो शब्द सामने आए हैं।

संजय कपूर के ये थे आखिरी 4 शब्द (Sunjay Kapur last 4 words)

संजय कपूर को लेकर खबर थी कि उन्हें पोलो मैच के दौरान हार्ट अटैक आया और वह घोड़े से गिर गए। अब द टेलीग्राफ जो लंदन का न्यूजपेपर हैं उसके अनुसार, पोलो मैच में मौजूद गवाहों ने बताया कि संजय कपूर को हार्ट अटैक से पहले यह कहते हुए सुना, "मैंने कुछ निगल लिया है"। यही 4 शब्द संजय से मरने से पहले कहे थे। इससे कई लोगों को लगा कि उन्होंने कोई कीड़ा निगल लिया है।

यह भी पढ़ें: Sunjay Kapur का पार्थिव शरीर भारत आने में लग रहा समय, ससुर बोले- जब तक उनकी…

इग्लैंड में पोलो खेलते समय आया था हार्ट अटैक (Sunjay Kapur Dies After Heart Attack)

बाद में,रिपोर्ट में दावा किया गया कि उन्होंने मधुमक्खी निगल ली थी। उनके दोस्त और बिजनेस एसोसिएट सुहेल सेठ ने ANI को बताया था कि 'संजय की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई, जाहिर तौर पर इंग्लैंड में पोलो मैच के दौरान मधुमक्खी निगलने के बाद।” वहीं, पत्रिका इसकी इस दावे की पुष्टि नहीं करता, क्योंकि उनकी कंपनी सोना कॉमस्टार ने अपने बयान में मौत का कारण दिल का दौरा पड़ना बताया है, और कुछ नहीं कहा गया है।

संजय कपूर थे प्रिंस विलियम के करीबी दोस्त (Sunjay Kapur Close friend Prince William)

बॉलीवुड फैंस के लिए संजय कपूर महज करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड थे, लेकिन इंटरनेशनल कम्युनिटी के लिए वह इससे कहीं बढ़कर थे। संजय कपूर एक सफल बिजनेसमैन, पोलो खिलाड़ी और उन्हें ब्रिटेन के प्रिंस विलियम का करीबी दोस्त भी माना जाता था। दोनों अक्सर पोलो खेलने जाया करते थे।

संजय कपूर ने की थी तीन शादियां

बता दें, संजय कपूर इंडियन बिजनेसमैन थे जो लंदन में रहते थे। उन्होंने 2003 में करिश्मा कपूर से शादी की थी और 2016 में तलाक ले लिया था। दोनों के दो बच्चे हैं। संजय ने इससे पहले 1996 में फैशन डिजाइनर और स्टाइलिस्ट नंदिता महतानी से शादी की थी और 2000 में उनसे अलग हो गए थे। वहीं, संजय ने 2017 में मॉडल से अभिनेता बनी प्रिया सचदेव से शादी की थी, जिनसे उनका एक बेटा है। अब संजय कपूर की मौत के बाद उनकी कुल संपत्ति $1.2 बिलियन (₹10300 करोड़) थी, जो उन्हें सबसे अमीर भारतीयों में से एक बनाती है।