25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘गदर 2’ में दिखेगा ‘पठान’ कनेक्शन, इस बार फिल्म की कहानी में दिखेगा ये ट्विस्ट

Gadar 2: 90 के दशक की कुछ फिल्में आज भी लोगों के जेहन में उसी तरह जिंदा हैं। इन्हीं में से एक हैं 2001 में आई सनी देओल की गदर। नाम की तरह ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिर पर गदर मचा दिया था, अब फिल्म का दूसरा पार्ट गर्दा उड़ाने को तैयार है, लेकिन क्या आपको पता है फिल्म का पठान से खास कनेक्शन है।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Feb 22, 2023

gadar

gadar

Gadar 2: 2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘गदर’ (Gadar) ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया था। लोगों को फिल्म की कहानी भी खूब पसंद आई थी। फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स आफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए थे। फिल्म में दिखाई गई लव स्टोरी ने लोगों का दिल जीत लिया था। अब फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर लोग एक्साइटेड हैं। फिल्म गदर के सीक्वल का इंतजार दर्शक बड़े लम्बे वक्त से कर रहे हैं। इस फिल्म में सनी एक बार फिर से तारा सिंह बनकर पाकिस्तानियों की धुनाई करते दिखाई देंगे। फिल्म का बजट भी काफी लंबा चौड़ा बताया जा रहा है।

क्या होगी फिल्म की कहानी-

फिल्म 22 सालों बाद पर्दे पर वापसी कर रही हैं। एक बार फिर सकीना और तारा सिंह की लव स्टोरी लोगों को देखने को मिलेगी। फिल्म को लेकर अब तक कई बातें सामने आ चुकी हैं। आपको याद हो तो फिल्म के पहले पार्ट में तारा सिंह सकीना को लेने पाकिस्तान जाता है, लेकिन इस बार कहानी में बदलाव किए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार फिर तारा सिंह फिर से सीमा पार पाकिस्तान जाएगा, लेकिन इस अपनी पत्नी सकीना नहीं बल्कि अपने बेटे जीते (Jeete) के लिए जाएगा।

दरअसल में जीत कहानी में दिखाया जाएगा जीत देश की सेवा के लिए सेना में भर्ती हो गया है, लेकिन किसी वजह के चलते वो पाकिस्तान पहुंच जाता है। ऐसे में अब उसे छुड़ाने तारा सिंह पाकिस्तान पहुंचेगा।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान जाना चाहते थे गदर एक्टर सनी देओल

फिल्म का बजट-
कहा जा रहा है इस बार फिल्म का बजट भी काफी लंबा चौड़ा है। फिल्म को 100 करोड़ में बनाया जा रहा है।

फिल्म का पठान से कनेक्शन-
इस बार फिल्म में एक नहीं, बल्कि दो-दो विलेन से तारा सिंह लड़ते नजर आएंगे। आपको याद हो तो फिल्म के पहले पार्ट में अमरीश पुरी ने विलेन का किरदार निभाया था ऐसे में लोगों में ये उत्साह बना हुआ है कि फिल्म में अमरीश पुरी के बाद विलेन का किरदार कौन निभाएगा। कौन होगा जो सनी देओल के ढाई किलो के हाथ के आगे टिक भी पाएगा। फिल्म में दो विलेन दिखाए जाएंगे, जिसमें मनीष वाधवा फिल्म में अमीषा पटेल के पिता का रोल निभाने वाले है, जिसे फिल्म 'गदर' में अमरीश पुरी निभाया था। हाल ही में मनीष वाधवा फिल्म पठान में भी सेकेंड विलेन बने थे। वहीं फिल्म में दूसरे विलेन का किरदार रोहित चौधरी निभाएंगे।

'गदर 2' (Gadar 2) 11 अगस्त, 2023 को रिलीज होगी।' अनिल शर्मा की निर्देशित 'गदर 2' 2001 की 'गदर: एक प्रेम कथा' का सीक्वल है। फिल्म में अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा भी होंगे, जिन्होंने पहले पार्ट में सनी और अमीषा के बेटे की भूमिका निभाई थी।

यह भी पढ़ें- FIR की धमकी पर 'पठान' ने मांगी माफी