11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Sunny Deol dance video: तारा सिंह बन बेटे के संगीत में जमकर नाचे सनी देओल, देखें वीडियो

Sunny deol dance video: सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी रविवार को होनी है। इस दौरान उनके घर में कई सारे प्रोग्राम चल रहे हैं। इसी बीच सनी देओल का एक डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसे लोग खूब पंसद कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification
msg891835523-23351.jpg

Sunny Deol dance video

Sunny deol dance video: सनी देओल के बेटे और एक्टर करण देओल 18 जून को दृशा आचार्य के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। फिलहाल उनकी प्री-वेडिंग फंक्शन्स चल रहे हैं और इस बीच उनकी संगीत सेरेमनी से काफी वीडियोज सामने आ रहे हैं। इन वीडियोज में जहां सनी देओल बेटे करण के संगीत में जमकर नाचते दिखाई दे रहे हैं तो धर्मेंद्र भी पोते के संगीत कार्यकर्म में झूमते नजर आ रहे हैं।

सनी देओल ने किया अपनी पुरानी फिल्म के गाने पर डांस
सनी देओल संगीत सेरेमनी में गदर वाले लुक में दिखाई दिए। फंक्शन में जब उनकी सुपरहिट फिल्म 'गदर' का गाना 'मैं निकला गड्डी लेके' बजाया गया तो उन्होंने इसपर जमकर डांस किया। बता दें कि सनी देओल की फिल्म गदर साल 2001 में रिलीज हुई थी जिसे 22 साल बाद 09 जून, 2023 को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। अब 'गदर' का सीक्वेल 'गदर 2' इसी साल 11 अगस्त को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाला है।

पोते के संगीत में झूमे धर्मेंद्र
धर्मेंद्र भी अपने पोते करण की संगीत सेरेमनी में डांस करने में पीछे नहीं रहे। उन्होंने अपने पोते और दूल्हे राजा करण देओल के साथ अपने ही फिल्म के गाने 'यमला पगला दीवाना' पर जमकर डांस किया। करण की संगीत सेरेमनी में सनी देओल और बॉबी देओल के चचेरे भाई और एक्टर अभय देओल भी मंच पर झूमते नजर आएं।

करण देओल भी अपनी संगीत सेरेमनी को खुलकर इंजॉय करते दिखाई दिए उन्होंने भी अपने छोटे भाई राजवीर देओल के साथ 'यमला पगला दीवाना' गाने पर जमकर डांस किया।

दुल्हन के डांस ने लगाए चार चांद
संगीत कार्यक्रम में लड़की वाले की तरफ से हुए डांस में होने वाली दुल्हन दृषा आचार्य ने अपने डांस से फंक्शन में चार चांद लगा दिए। बता दें कि सनी देओल के बेटे करण देओल की संगीत सेरेमनी ताज लैंड्स एंड होटल में अरेंज की गई जिसमें बॉलीवुड जगत की कई हस्तियां पहुंची।