बॉलीवुड

इस एक्ट्रेस की बेटियां Sunny Deol को बुलाती थीं ‘छोटे पापा’, इसके बाद पत्नी ने दी हिदायत कहा – ‘उसके करीब गए तो भुगतना पड़ेगा ये…’

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई स्टार्स की लव स्टोरी ने जन्म लिया, लेकिन पहले से शादीशुदा होने के चलते उसको मुकमल नहीं बना पाए. ऐसी ही कहानी बॉलीवुड के एंग्री यंग मैन सनी देओल (Sunny Deol) की भी रही है. उनकी जिंदगी में उनके दौर की दो बड़ी एक्ट्रेस आईं, लेकिन दोनों से उनकी मोहब्बत कभी परवान नहीं चढ़ पाईं.

2 min read
Mar 26, 2022
इस एक्ट्रेस की बेटियां Sunny Deol को बुलाती थीं ‘छोटे पापा’, इसके बाद पत्नी ने दी हिदायत कहा - 'उसके करीब गए तो भुगतना पड़ेगा ये...'

बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई स्टार्स ऐसे हैं, जिन्होंने शादीशुदा होते हुए भी कई अफेयर्स रखे, लेकिन उनके इस अफेयर की कहानी कभी प्यार-मोहब्बत से आगे नहीं गई. किसी के प्यार के बीच में कोई तीसरा आ गया या किसी के अफेयर की खबर उनकी बीवी और परिवार तक पहुंच गई. आज हमें आपको इंडस्ट्री के एंग्री यंग मैन कहे जाने वाले सनी देओल (Sunny Deol) के लव स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो उस दौर में काफी चर्चाओं में रही थी. वैसे तो सनी देओल को फिल्म सेट पर बेहद ही शांत रहने वाला कहा जाता था.

कहा जाता था वो सेट पर किसी से बात नहीं किया करते थे, जितने गुस्से में और चिल्लाते हुए वो फिल्मी पर्दे पर नजर आते थे, उतने ही शांत वो असल जिंदगी में थे. वो बेहद ही शांती के साथ और धीरे बात किया करते थे. अपने दौर में सनी देओन ने अपनी दमदार अदाकारी से सभी के दिलों में अपनी अलग जगह बनाई थी. उनकी फिल्मों के कई डायलॉग आज भी फेमस हैं, लेकिन इसके अलावा वो अपने अफेयर्स को लेकर भी काफी चर्चाओं में रहा करते थे. आप सभी को उनकी ‘बेताब’ फिल्म तो याद ही होगी. इस फिल्म में सनी देओल और अमृता सिंह (Amrita Singh) नजर आईं थी.

बताया जाता है कि इसी फिल्म के दौराम दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थीं, लेकिन सनी देओल तब शादीशुदा थे और ये बात अमृता को पता नहीं थी, लेकिन बाद में सनी के शादीशुदा होने का पता चलते ही अमृता ने उनसे दूरियां बना ली थीं. इसके बाद सनी देओल का नाम डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) के साथ जोड़ा जाने लगा. दोनों ने साथ में 'नरसिम्हा', 'गुनाह', 'अर्जुन', 'मंजिल-मंजिल' और 'आग का गोला' जैसी हिट फिल्मों मे साथ काम किया है. दोनों एक दूसरे के साथ बेहद खास बॉन्डिंग शेयर किया करते हैं. बताया जाता है कि सनी देओल और डिंपल की नजदीकियों की खबर इंडस्ट्री में आग की तरह फैली थी.

उस समय दोनों ही शादीशुदा थे और अपने परिवारों को बिखरने से बचाने के लिए इन्होंने एक-दूसरे से शादी नहीं की थी. बताया तो ये भी जाता है कि डिंपल की दोनों बेटियां ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना एक समय सनी देओल को ‘छोटे पापा’ कहकर बुलाने लगी थीं. इसी बात से नाराज सनी देओल की पत्नी पूजा ने उन्हें साफ़ हिदायत दे दी थी कि अगर वे डिंपल से अपनी नजदीकियां कम नहीं करते तो वे अपने बच्चों के साथ कहीं दूर चली जाएंगी.

Published on:
26 Mar 2022 02:03 pm
Also Read
View All

अगली खबर