
सनी देओल और अक्षय कुमार 11 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने होंगे।
Sunny Deol Gadar 2: बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का क्लैश कोई नई बात नहीं है। ये टकराव तब दिलचस्प हो जाता है, जब दो सितारे आमने-सामने होते हैं। सनी ओर अक्षय में ये मुकाबला होने जा रहा है। सनी देओल इस वक्त अपनी फिल्म 'गदर-2' लेकर आ रहे हैं। 'गदर-2' के साथ ही अक्षय की 'OMG-2' भी रिलीज हो रही है। सनी देओल की फिल्म के पहले पार्ट यानी 'गदर' का भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त क्लैश हुआ था।
'गदर' और 'लगान' में हुआ था महामुकाबला
15 जून 2001 को दो फिल्में रिलीज हुई थीं। एक थी गदर और दूसरी लगान। दो बड़े सितारों की फिल्में एक साथ आने से देखा जाता है कि कभी एक फिल्म तो कभी दोनों फिल्मों के बिजनेस पर बुरा असर पड़ता है। ये एक ऐसा मौका था जब इन दोनों ही फिल्मों ने रिकॉर्ड कमाई की और दोनों ही ब्लॉकबस्टर बनीं। गदर और लगान के क्लैश को दशक का सबसे बड़े क्लैश कहा गया।
गदर के 22 साल बाद सनी गदर-2 लेकर आ रहे हैं। गदर-2 11 अगस्त को रिलीज होगी। इस बार भी सनी देओल को तगड़ा मुकाबला मिलेगा। गदर के समय आमिर खान जैसे सितारे की लगान थी तो इस बार अक्षय कुमार की OMG-2 है। ये OMG का दूसरा पार्ट है, जिसका पहला पार्ट सुपरहिट रहा था। ऐसे में इस बार ये देखना दिलचस्प होगा कि इन दोनों सितारों की लड़ाई में कौन जीतता है या फिर 22 साल पहले ही तरह दोनों ही फिल्में अच्छा प्रदर्शन करती हैं।
यह भी पढ़ें: मशहूर पाकिस्तानी मौलाना के नाम पर सना खान ने रखा बेटे का नाम, पाक में नहीं किसी मंत्री से कम हैसियत
Updated on:
15 Jul 2023 03:22 pm
Published on:
15 Jul 2023 03:21 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
