
सनी देओल फिल्म 'गदर 2' के एक एक्शन सीन में
बॉबी ने बताया था सनी के झगड़े का किस्सा
बॉबी देओल और सनी देओल कुछ समय पहले टीवी कपिल शर्मा शो में गए थे। यहां कपिल ने सवाल किया कि क्या सनी देओल निजी जिंदगी भी फिल्मों की तरह लोगों को हड़का देते हैं। इस पर बॉबी देओल ने कहा कि वैसे तो भैया शांत रहते हैं लेकिन एक किस्सा उनको जरूर याद है। जब सनी ने चार लड़कों को पीट दिया था
बॉबी देओल ने कहा, हम कॉलेज में थे और सनी भैया अपनी पहली फिल्म बेताब की शूटिंग कर रहे थे। ये 1983 का बात होगी। भैया, उनके दोस्त और मैं कहीं जा रहे थे। हम लोग पेट्रोल भराने के लिए रुके। पेट्रोल पंप पर 4 लड़के और भी थे। किसी बात पर भैया की उनसे लड़ाई हुई तो भैया ने चारों पर घूंसे बरसा दिए। बॉबी ने बताया था कि वो और उनके दोस्त गाड़ी में ही बैठे रहे क्योंकि सनी अकेले ही चारों पर भारी पड़ गए थे।
1971 के समय की कहानी दिखाई गई है 'गदर 2' में
मशहूर एक्टर और पंजाब के गुरदासपुर से बीजेपी सांसद सनी देओल की फिल्म गदर 2 उनकी 2001 में आई सुपरहिट फिल्म गदर का दूसरा पार्ट है। गदर में 1947 की पृष्ठभूमि को दिखाया गया था। वहीं दूसरे पार्ट में 1971 के समय की कहानी है। अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सनी देओल के साथ अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर मुख्य भूमिकाओं में हैं।
Updated on:
27 Jul 2023 03:02 pm
Published on:
27 Jul 2023 03:00 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
