23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘गदर 3’- ‘बॉर्डर 2’ की अफवाहों से परेशान हुए सनी देओल, गुस्से में बताया सच

Sunny Deol On Gadar 3 And Border 2: सनी देओल को फिल्म 'बॉर्डर 2' और 'गदर 3' के सिक्वल पर बात करते हुए गुस्सा आ गया और एक्टर ने सारा सच बता दिया...

less than 1 minute read
Google source verification
sunny_deol_big_statement_on_gadar_3_border_2_and_talk_about_lahore_1947_with_preity_zinta.jpg

सनी देओल ने बॉर्डर 2 और गदर 3 के सिक्वल का खोला राज

Sunny Deol On Gadar 2 And Border 2: सनी देओल ने फिल्म 'गदर 2' से बॉलीवुड में शानदार वापसी की थी। अब उन्होंने 'गदर 3' और 'बॉर्डर 2' को लेकर बड़ा बयान दिया है। दोनों फिल्मों के सिक्वेल का सच बताया है। आईये जानते हैं आखिर सनी देओल गुस्से में क्या बोले हैं।

गदर 3 और बॉर्डर 2 का सिक्वेल पर आया अपडेट (Sunny Deol Gadar 2 And Border 2)
सनी देओल की अपकमिंग फिल्मों की लगातार चर्चा जोरों पर हैं। उनके फैंस जानना चाहते हैं कि 'गदर 3' और 'बॉर्डर 2' पर क्या अपडेट हैं। ऐसे में सनी देओल ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "जब से गदर 2 रिलीज हुई, तब से दावा किया जा रहा है कि मैं ये पार्ट 2 कर रहा हूं, वो पार्ट 12 कर रहा हूं, अरे कितनी पार्ट 2 कर रहा हूं मैं! हर चीज को लेकर अफवाह उड़ाई जा रही है। मैं खुद अपनी आने वाली फिल्मों की घोषणा करुंगा। लोगों को अटकलें लगाने में मजा आता है।"

यह भी पढ़ें: जब कृति सेनन को नहीं मिल रहा था काम, 15 महीने रही बेरोजगार, बोलीं- मन किया...

'15-17 सालों ने बन रही फिल्म' - सनी देओल (Sunny Deol New Movie)
सनी देओल ने 'गदर 2' के बाद अपनी आने वाली फिल्म 'लाहौर 1947' का एलान कर दिया है। एक्टर ने कहा, "गदर 2 ब्लॉकबस्टर साबित हुई, इसलिए ये फिल्म बन रही हैं। हम पिछले 15- 17 सालों से इस फिल्म से जुड़ें हुए हैं। गदर ने हम सभी के लिए कई सारे दरवाजे खोल दिए है।