
sunny deol
बॉलीवुड में इनदिनों बायोपिक बनने की मानों होड़ सी लग गई हो। एक के बाद एक बायोपिक बनने की खबरें सामने आ रही हैं। वहीं पीरियड ड्रामा फिल्में भी काफी बन रही है। इसी बीच एक और बायोपिक बनने की खबर सामने आ रही हैं। ये फिल्म पृथ्वीराज चौहान पर बनने जा रही है। इसके लीड रोल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर ये है कि पहले पृथ्वीराज का किरदार सनी देओल निभाने वाले थे। लेकिन अब फिल्म में उनकी जगह किसी और ने ले ली है। ये कोई और नहीं बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार हैं। अक्षय इस फिल्म में लीड रोल निभाते नजर आएंगे।
अपने रोल को लेकर सनी ने कही ये बात:
सनी देओल ने कहा है कि वह पृथ्वीराज चौहान की बायोपिक पर काम कर रहे थे, लेकिन किसी वजह से उन्हें वह प्रोजेक्ट छोड़ना पड़ा। सनी ने कहा, 'अब मैं पृथ्वीराज चौहान की बायोपिक का हिस्सा नहीं रहा। मैं चाहता था कि यह फिल्म बने और वह बनने जा रही है। इसकी मुझे बेहद खुशी है। सनी ने कहा, वह किसी पीरियड फिल्म में काम जरुर करना चाहते हैं। वह चाहते हैं कि वह ऐसी भी फिल्मों का हिस्सा बनें, जिसमें अब तक उन्होंने काम नहीं किया है।'
सनी की जगह अब अक्षय होगें फिल्म में:
रिपोर्ट्स की मानें तो पृथ्वीराज की बायोपिक में सनी की जगह अब अक्षय कुमार इस फिल्म का हिस्सा बनने जा रहे हैं। यह फिल्म यशराज प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है और डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी इसका निर्माण कर रहे हैं। हालांकि अभी तक अक्षय ने खुद इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया है।
A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on
Published on:
27 Aug 2018 10:57 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
