29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bhaiaji Superhit Teaser: प्रीति जिंटा बनना चाहती हैं सनी देओल के बच्चे की मां, इसलिए नहीं चलाई उन पर गोली

सनी देओल की फिल्म 'भईयाजी सुपरहिट' की कहानी उत्तर प्रदेश के माफिया पर आधारित है।Bhaiaji Superhit

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Rahul Yadav

Sep 22, 2018

Bhaiaji Superhit

Bhaiaji Superhit

बॉलीवुड के दमदार एक्टर सनी देओल की आगामी फिल्म 'भईयाजी सुपरहिट' का टीजर रिलीज किया जा चुका है। टीजर में एक्शन के साथ-साथ कॉमेडी सीन्स भी देखने को मिल रहे हैं। सनी इसमें डबल रोल में धमाल मचाने वाले हैं। इस फिल्म के टीजर को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। इससे पहले बीते दिनों विवादों में फंसी फिल्म 'मोहल्ला अस्सी' का भी ट्रेलर रिलीज किया गया है। इसमें उनका अलग ही रूप देखने को मिला।







ऐसा है टीजर

फिल्म 'भईयाजी सुपरहिट' के टीजर की शुरूआत सनी के दमदार एक्शन्स के साथ होती है। इसमें वह एक माफिया के लुक में नजर आ रहे हैं। इसमें अरशद वारसी और श्रेयस तलपड़े कॉमेडी करते दिख रहे हैं। वहीं सनी देओल, अमिषा पटेल के साथ रोमांस करते भी नजर आ रहे हैं। एक सीन में उनकी पत्नी का किरदार निभा रहीं प्रीति जिंटा उन पर गोली भी चलाते दिख रही हैं और संवाद करती हैं कि अभी उनका सनी के बच्चे की मां बनना बाकी है इसलिए निशाने पर गोली नहीं चलाए। इनके अलावा फिल्म में अमीषा पटेल और प्रीति जिंटा को-स्टार हैं जो सिल्वर स्क्रीन पर तकरीबन चार-पांच साल बाद वापसी कर रही हैं।

यह भी पढ़े- Namaste England Making video: दुनिया आज भी एक ही चीज पर कायम है, वो है प्यार

यह भी पढ़े- Thugs of Hindostan: कैटरीना कैफ बनी 'सुरैया', उन पर आया आमिर का दिल!

कहानी उत्तर प्रदेश के माफिया पर है आधारित

सनी देओल की फिल्म 'भईयाजी सुपरहिट' की कहानी उत्तर प्रदेश के माफिया पर आधारित है। इसमें सनी के अलावा श्रेयस तलपड़े, अरशद वार्शी और संजय मिश्रा अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के निर्देशक नीरज पाठक और प्रोड्यूसर चिराग महेंद्रा धारीवालंद हैं। इसमें सनी पहली बार डबल रोल में दिखाई देंगे। यह फिल्म 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

यह भी पढ़े- Batla House fisrt look: आपकी सारी उपलब्धियां एक पल में मिट जाती है, जॉन ने शेयर किया पोस्टर

यह भी पढ़े- Mohalla Assi Teaser: सनी देओल की विवादित फिल्म का टीजर हुआ जारी, हो रही शिव की अराधना

Story Loader