24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुरानी नहीं फ्रेश फिल्म है ‘भैयाजी सुपरहिट’: सनी देओल

सनी देओल की फिल्म ‘भैयाजी सुपरहिट’ 23 नवंबर रिलीज हो गई है।

2 min read
Google source verification
bhayiaji superhit

bhayiaji superhit

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल का कहना है कि उनकी फिल्म 'भैयाजी सुपरहिट' पुरानी नहीं बल्कि फ्रेश फिल्म है। सनी देओल की फिल्म ‘भैयाजी सुपरहिट’ 23 नवंबर रिलीज हो गई है। फिल्म में उनके अलावा प्रीति जिंटा, अमीषा पटेल, अरशद वारसी और श्रेयस तलपड़े लीड भूमिका में हैं।

Bhaiyyaji Superhit is not old movie" src="https://new-img.patrika.com/upload/2018/11/24/sunny1_3755519-m.jpg">

'भैयाजी सुपरहिट' काफी समय से बनाई जा रही थी। सनी देओल से जब पूछा गया कि 'भैयाजी सुपरहिट' को बनने में काफी साल लग गए। इस देरी के कारण क्या फिल्म को नुकसान होगा। जवाब में सनी ने कहा , 'फिल्म को बनने में या तो समय लग जाता है या फिर फिल्म रिलीज ही नहीं हो पाती। हमारी इंडस्ट्री में तो ये बातें चलती रहती हैं। मेरी 'घातक' को 6-7 साल लगे थे। वह मेरी सुपरहिट फिल्म थी।
'मुगल-ए-आजम' को कई साल लग गए।'

सनी ने कहा , 'मुझे नहीं लगता कि फिल्म बनने के वक्त का फिल्म पर कोई असर पड़ता है। वैसे यह फिल्म 2011 में शुरू हुई थी। उसके बाद हमने चार दिन एक्शन पोर्शन शूट किया। मेजर फिल्म तो 2015 से 2017 के बीच शूट हुई। यह फिल्म ढाई साल में पूरी हुई। हालांकि फिल्म में कुछ इश्यूज थे, लेकिन फिर उन्हें निपटा दिया गया। ट्रेलर का रिस्पॉन्स बहुत अच्छा है। फिल्म कहीं से भी पुरानी नहीं लग रही है। मैं यही कहना चाहूंगा कि फिल्म एकदम फ्रेश है।