scriptsunny deol sent msg for amrish puri before shooting | सीन शूट से पहले सनी देओल ने अमरीश पूरी को भिजवाया था मैसेज, सभी लोग शूट पर रोने लगे थे | Patrika News

सीन शूट से पहले सनी देओल ने अमरीश पूरी को भिजवाया था मैसेज, सभी लोग शूट पर रोने लगे थे

locationनई दिल्लीPublished: Mar 01, 2022 09:45:20 pm

Submitted by:

Sneha Patsariya

सनी की फिल्में न केवल बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रहीं बल्कि क्रिटिक्स ने भी उनकी काफी तारीफ की। सनी ने अपने दौर में काफी अवार्ड भी अपने नाम करें। 1996 में रिलीज हुई फिल्म घातक सुपरहिट साबित हुई थी।

sunny-deol
सनी देओल बॉलीवुड का सबसे दमदार नाम हैं, अपने पिता यानी अभिनेता धर्मेंद्र की तरह ही जोश और हिम्मत के साथ बॉलीवुड में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है। सनी देओल ने अपने करियर की बेहतरीन फिल्में घायल, घातक और दामिनी राजकुमार संतोषी के निर्देशन में की है. इन फिल्मों में अलग ही सनी देओल देखने को मिला। ये फिल्में न केवल बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रहीं बल्कि क्रिटिक्स से सराहना और कई पुरस्कार भी हासिल किए। साल 1996 में रिलीज हुई फिल्म घातक सुपरहिट हुई थी। फिल्म में ऐसे कई सीन थे जो किसी को भी भावुक कर देते हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.