
सनी देओल के बेटे करण देओल का है आज जन्मदिन
नई दिल्ली। बॉलीवुड के दमदार हीरो सनी देओल (Sunny deol) के बेटे करण देओल (Karan deol) का आज जन्मदिन है। आज करण अपना 29वां जन्मदिन मना रहे हैं। करण का जन्म 27 नवबंर 1990 को हुआ था। सनी देओल ने अपने बेटे करण को बड़े ही अलग अंदाज में बर्थडे विश किया है। वैसे सनी देओल सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हैं लेकिन बेटे के बर्थडे पर उन्होंने अपने सोशल अकाउंट से अपने बेटे के साथ एक बहुत ही प्यारी फोटो शेयर की है।
सनी देओल की इस फोटो में आप देख सकते हैं कि ये तस्वीर करण देओल (Karan deol) के बचपन की फोटो है। जिसमें करण सनी के सीने से लगे हुए मुस्कारा रहे हैं। फोटो में सनी भी काफी हैंडसम लग रहे हैं। सनी ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा है कि हैप्पी बर्थडे माई सन #लव #स्ट्रेंथ #ब्लेसिंग। सोशल मीडिया पर इन बाप-बेटे की प्यार वाली फोटो खूब वायरल हो रही है।
View this post on InstagramHappy Birthday My Son #love #strength #blessings
A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol) on
आपको बता दें कि इसी साल हाल ही में करण ने फिल्म ‘पल-पल दिल के पास’ (Pal Pal Dil Ke Pass) से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। पल पल दिल के पास एक बॉलीवुड ड्रामा है जिसका निर्देशन सन्नी देओल ने किया है।इस फिल्म में करण देओल के अपोजिट शाहर बम्बा नजर आयीं। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान करण देओल अक्सर अपने दादा धर्मेंद्र (Dharmendra) के साथ ही दिखाई दिए थे।
View this post on InstagramA post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol) on
Published on:
27 Nov 2019 04:17 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
