
Karan-Drisha Wedding Reception
Karan-Drisha Wedding Reception: सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल ने पंजाबी रस्मों-रिवाजों से दृषा अचार्या से शादी की। कपल साथ में काफी प्यारे लग रहे हैं। हाल ही में इनके रिसेप्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नवविवाहित करण देओल और द्रिशा अपनी शादी के रिसेप्शन के लिए पपराजी के लिए पोज देते नजर आ रहे हैं। वहीं, साथ में कई बड़े स्टार भी इस रिसेप्शन में शामिल हुए। इनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
खलनायक प्रेम चोपड़ा हुए शामिल
इसी बीच एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शत्रुघ्न सिन्हा को करण देओल की शादी के रिसेप्शन में पहुंचते हुए देखा गया था, उन्हें धर्मेंद्र के साथ पोज देते देखा गया। दोनों सुपरस्टार्स के साथ लव भी नजर आ रहे हैं। करण के रिसेप्शन में बॉबी देओल पत्नी तानिया देओल और बेटे आर्यमन देओल के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं।
दिग्गज अभिनेता प्रेम चोपड़ा भी करण देओल की शादी के रिसेप्शन में पहुंचे। उनको लंबे समय के बाद देखने पर फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। वहीं, सलमान खान से लेकर आमिल खान, सुनीश शेट्टी, शत्रुघ्न सिंहा और प्रेम चोपड़ा जैसे दिग्गज स्टार भी रिसेप्शन में शामिल हुए। एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा इतने लंबे समय के बाद देखकर बहुत खुशी हुई। वही एक ने कहा मेरा पसंदीदा खलनायक।
इस खास मौके पर दीपिका पादुकोण ब्लैक कलर का सूट पहनकर पहुंचीं तो वहीं रणवीर सिंह (Ranveer Singh) व्हाइट कलर की शेरवानी में नजर आए। दीपिका के इस ब्लैक सूट पर सिल्वर कलर का काम हुआ है जिससे मैचिंग एक्ट्रेस ने कान में डायमंड के इंयररिग्स पहने और लाइट मेकअप के साथ बालों को ओपन रखा। जबकि रणवीर शेरवानी के साथ गॉगल्स लगाए दिखे।
Published on:
19 Jun 2023 08:53 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
