
सनी देओल की नई फिल्म लाहौर 1947 पर आया बड़ा अपडेट
Lahore 1947: सनी देओल की फिल्म 'लाहौर 1947' पर हर रोज नई अपडेट आ रही है। फिल्म की कास्ट को लेकर तो कभी रिलीज डेट को लेकर फिल्म चर्चा में बनी हुई है। अब एक बार फिर 'लाहौर 1947' पर ताजा रिपोर्ट सामने आई है। आमिर खान के प्रोडक्शन हाउल में बन रही सनी देओल की फिल्म लाहैर 1947 में पहली बार दर्शकों को पिता और बेटे की जोड़ी देखने को मिलेगी।
बता दें, सनी देओल और करण देओल को एक साथ जो फैंस देखना चाहते थे उनकी तमन्ना पूरी हो गई है। फिल्म में सनी और करण का आमना-सामना होगा। लाहौर 1947 पर अपडेट देते समय डायरेक्टर राजकुमार संतोषी ने बताया कि उन्होंने करण से एक वादा किया था।
'लाहौर 1947' में करण देओल 'जावेद' के किरदार में नजर आने वाले हैं। करण में इस फिल्म का हिस्सा बताते समय, राजकुमार हिरानी ने बताया कि जब भी मैं करण से घर या ऑफिस में मिला, हमेशा मुझे उनमें एक अलग सी चमक दिखी। मैंने फिर आमिर से बात की और हमने करण का ऑडिशन लिया और उसमें वह पास हो गए। हमें पूरा भरोसा है कि वह फिल्म में शानदार किरदार निभाएंगे और अपने पिता के सामने अच्छे से खड़े होंगे।
Published on:
15 Mar 2024 01:52 pm

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
