1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या सनी लियोन-डेनियल वेबर बेच रहे लॉस एंजिलिस वाला बंगला? ऐसा दिखता है ये ‘सपनों का घर’

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन और उनके पति डेनियल वेबर के लॉस एंजिलिस स्थित बंगले के बेचे जाने की चर्चा है। ऐसे कयास डेनियल के एक सोशल मीडिया पोस्ट को देख लगाए जा रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कैसा है सनी-डेनियल का ये बंगला:

3 min read
Google source verification
,

,

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन और उनके पति डेनियल वेबर के अमरीका के लॉस एंजिलिस स्थित बंगले की तस्वीरें इन दिनों खूब चर्चा में हैं। वजह है डेनियल का एक पोस्ट जिसमें वह अपने अमरीका स्थित बंगले के सामने खड़े हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है,'जन्नत की कीमत होती है।' इसके साथ ही उनके इस घर के बिकने की चर्चा शुरू हो गई। ऐसे में आइए देखते हैं कैसा दिखता है उनका ये लॉस एंजिलिस वाला बंगला। सनी और उनके पति की ओर से सोशल मीडिया पर शेयर तस्वीरों में कई बार इस घर की झलक दिखाई दी है।

सनी और डेनियल के इस लॉस एंजिलिस वाले बंगले की कीमत 34 करोड़ रुपए बताई जा रही है। कपल ने इसे अभी किराए पर दे रखा है।

यह भी पढ़ें : सनी लियोनी के पॉर्न स्टार बनने पर माता-पिता का रिएक्शन

रिपोर्ट्स के अनुसार, सनी का ये बंगला लॉस एंजिलिस के शरमन ओक्स में करीब 1 एकड़ में स्थित है। सनी का यह घर बेवर्ली हिल्स से 30 मिनट और हॉलीवुड साइन वाली जगह से 5 मिनट की दूरी पर है। इस जमीन के बीच में घर की इमारत है और बाकी जगह हरे और घने पेड़।

बताया जाता है कि सनी और डेनियल ने यह बंगला तब खरीदा जब सनी का 36वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था। उनके पड़ोसियों में अधिकतर अमरीकी स्टार्स हैं।

यह भी पढ़ें : 18 साल की उम्र से ही सनी लियोन को पता चला गया था कि वे बाइसेक्सुअल हैं

रिपोर्ट्स की मानें तो, सनी और डेनियल के इस बंगले में कुल 6 बेडरूम, लिविंग और डायनिंग रूम, किचन, बार, गेस्ट हाउस, स्टाफ क्वॉर्टर, एक स्वीट और इसके अलावा आधुनिक सुविधाएं हैं। डेनियल ने 2017 में एक इंटरव्यू में कहा था,'सनी और मैं ये प्रोपार्टी लम्बे समय से लेना चाह रहे थे। इस सप्ताह हमें इसका पजेशन मिला। हमने इसके लिए इटली, रोम और स्पेन से आर्ट आइटम इकट्ठा कर रखे हैं। इसको सजाने के लिए चीजें हमने दुनियाभर के ट्यूर के दौरान खरीदी थीं।

गौरतलब है कि पिछले साल लॉकडाउन के दौरान सनी अपने परिवार सहित यहां आ गई थीं। भारत में लॉकडाउन खत्म होने पर वही मुंबई लौटी थींं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सनी ने इसी साल मुंबई में एक डुप्लैक्स घर खरीदा है। इस प्रोजेक्ट में अमिताभ बच्चन ने भी डुप्लैक्स घर लिया है।